ETV Bharat / state

आठवीं में फेल छात्रों को 20 फीसदी ग्रेस मार्क मिलेंगे, सीएम ने प्रस्ताव को दी स्वीकृति

author img

By

Published : Nov 4, 2020, 9:37 PM IST

झारखंड में इस साल हुई कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा में फेल हुए छात्र-छात्राओं को 20 प्रतिशत ग्रेस मार्क मिलेंगे. सीएम ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. अब अनुत्तीर्ण छात्रो के लिए विशेष परीक्षा भी नहीं आयोजित की जाएगी.

cm hemant soren
सीएम हेमंत सोरेन

रांचीः झारखंड एकेडमिक काउंसिल (झारखंड अधिविद्य परिषद यानी जैक) की आठवीं बोर्ड की परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को 20 प्रतिशत ग्रेस मार्क (अनुग्रह अंक) मिलेंगे. उनके रिजल्ट का प्रकाशन भी दोबारा नहीं होगा. इससे जुड़े प्रस्ताव पर सीएम ने सहमति दे दी है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोविड-19 के दौरान ही जैक ने वर्ष 2020 में कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी. इसमें अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को 20 प्रतिशत ग्रेस देकर परीक्षाफल को फिर से प्रकाशित करने और इसके लिए विशेष परीक्षा आयोजित नहीं करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है .

ये भी पढ़ें-टाटा स्टील अपने कर्मचारियों के 500 बच्चों को कंपनी में करेगी बहाल, वर्कर यूनियन के साथ किया समझौता

यह था मामला
कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा में कुल 5 लाख 3 हजार 862 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें से 4 लाख 61 हजार 538 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे, जबकि अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या 42 हजार 324 थी. झारखंड अधिविद्य परिषद ( जैक) द्वारा कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा 250 अंकों की होती है और जिसमें से 33 प्रतिशत यानी 83 अंक लाने वाले परीक्षार्थी उतीर्ण घोषित किए जाते हैं. बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार ने अब कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया है. अब अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को ग्रेस अंक देकर उन्हें उत्तीर्ण कर दिया जाएगा.

रांचीः झारखंड एकेडमिक काउंसिल (झारखंड अधिविद्य परिषद यानी जैक) की आठवीं बोर्ड की परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को 20 प्रतिशत ग्रेस मार्क (अनुग्रह अंक) मिलेंगे. उनके रिजल्ट का प्रकाशन भी दोबारा नहीं होगा. इससे जुड़े प्रस्ताव पर सीएम ने सहमति दे दी है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोविड-19 के दौरान ही जैक ने वर्ष 2020 में कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी. इसमें अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को 20 प्रतिशत ग्रेस देकर परीक्षाफल को फिर से प्रकाशित करने और इसके लिए विशेष परीक्षा आयोजित नहीं करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है .

ये भी पढ़ें-टाटा स्टील अपने कर्मचारियों के 500 बच्चों को कंपनी में करेगी बहाल, वर्कर यूनियन के साथ किया समझौता

यह था मामला
कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा में कुल 5 लाख 3 हजार 862 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें से 4 लाख 61 हजार 538 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे, जबकि अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या 42 हजार 324 थी. झारखंड अधिविद्य परिषद ( जैक) द्वारा कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा 250 अंकों की होती है और जिसमें से 33 प्रतिशत यानी 83 अंक लाने वाले परीक्षार्थी उतीर्ण घोषित किए जाते हैं. बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार ने अब कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया है. अब अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को ग्रेस अंक देकर उन्हें उत्तीर्ण कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.