रांचीः राज्य में तीसरे चरण का टीकाकरण अभियान सोमवार से शुरू हो गया. अभियान शुरू होते ही सेवानिवृत्त शिक्षक राम किशोर साहू ने अपनी बाइक उठाई और 68 किलोमीटर का सफर तय करते हुए तमाड़ स्थित अपने पैतृक गांव सरजामडीह से रांची पहुंचे. सदर अस्पताल में पहुंच कर सबसे पहले कोरोना का टीका लिया. टीका लेने के बाद सेवानिवृत्त शिक्षक ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है.
यह भी पढेंःपीएम मोदी ने भारत बायोटेक की बनाई 'कोवैक्सीन' का लगवाया टीका
कोरोना टीका लेने के लिए राम किशोर साहू सुबह 9 बजे ही रांची के सदर अस्पताल पहुंच गए थे. उन्हें टीका लेने के लिए करीब 2 घंटे तक इंतजार भी करना पड़ा. टीका लेने के बाद उन्होंने कहा कि मुझे किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई. यह पूरी तरह सुरक्षित है. उन्होंने आमलोगों से बिना झिझक टीका लगवाने की अपील करते हुए कहा कि पत्नी को भी लेकर आना चाहते थे. लेकिन, अतिरिक्त हेलमेट नहीं होने की वजह से अकेले आना पड़ा. हालांकि, बहुत जल्द ही पत्नी को भी कोरोना टीका दिलवाएंगे.
राष्ट्रपति से मिल चुका है सम्मान
राम किशोर साहू 80 साल के हैं, जो सेवानिवृत्त शिक्षक हैं. इन्हें राष्ट्रपति से भी सम्मान मिल चुका है. तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान की सूचना मिली, तो रांची स्थित सदर अस्पताल पहुंच गए और कोरोना का टीका लगवाया. टीका लेने के बाद विक्ट्री साइन दिखाकर कहा हमारा स्वदेशी टीका पूरी तरह सुरक्षित और कारगर है.