रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर हमला मामले में आठ नाबालिग आरोपियों को जेजे बोर्ड से जमानत मिल गई है. 4 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर हमला हुआ था. मामले में 76 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है, जिसमें 24 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस मामले में शुक्रवार को 8 नाबालिगों को जमानत मिली है.
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री के काफिले पर हमले के आरोपी बीजेपी नेता शशांक ने किया सरेंडर, कोर्ट ने भेजा जेल
जुवेनाइल कोर्ट ने प्रोविजनल बेल की अनुमति
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर हमला करने के मामले में न्यायिक हिरासत में भेजे गए 8 नाबालिग आरोपियों को जुवेनाइल कोर्ट ने प्रोविजनल बेल की अनुमति दी है. इस मामले की सुनवाई जुवेनाइल कोर्ट में हुई. सभी नाबालिग आरोपियों को 5-5 हाजर रुपए के निजी मुचलके और 500 रुपए जुर्माने देने की शर्त पर प्रोविजनल बेल दी गई है. घटना के 20 दिन के बाद सभी नाबालिग आरोपियों को शुक्रवार को बेल मिली है.
ये भी पढ़ें-ओरमांझी हत्याकांड: मास्टरमाइंड शेख बेलाल का हुआ मेडिकल चेकअप, जांच के बाद पुलिस ने भेजा जेल
76 लोगों को बनाया गया है नामजद अभियुक्त
जुवेनाइल कोर्ट से प्रोविजनल बेल मिलने वाले आरोपियों में विपिन कुमार यादव, दीपक कुमार, शिवम राज, राहुल राज, अकाश कुमार और रोशन कुमार के नाम शामिल है. इस मामले में पुलिस की ओर से कुल 76 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है, जिसमें 24 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अब भी कई लोग पुलिस के गिरफ्त से दूर हैं. बता दें कि बीते 3 जनवरी को ओरमांझी में सिर कटी युवती की लाश बरामद हुई थी. इस घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों का जन आक्रोश सड़कों पर निकला था. जनाक्रोश इतना बढ़ गया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया था, जिसमें एक पुलिस पदाधिकारी घायल हुए थे.