रांचीः शहर के प्रेस क्लब में अपने शहर का आदमी धारावाहिक की सातवीं कड़ी "आसमान छूते सपने" की पहली स्क्रीनिंग की गई. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पेयजल और स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर और विधायक सीपी सिंह मौजूद रहे. यह श्रृंखला अवकाशप्राप्त डॉक्टर गनौरी राम पर बनाई गई है, 1 घंटे 20 मिनट की इस फिल्म में डॉ गनौरी राम के बचपन से लेकर आज तभी संघर्ष विराम के बचपन का चित्रण के साथ-साथ कृषि के क्षेत्र में उनका योगदान और उपलब्धियों को बहुत ही बारीकी से चित्रित किया गया है.
डॉ. सुशील कुमार अंकन 2009 से ही बनाए अपने शहर का आदमी श्रृंखला बना रहे हैं. इसमें अब तक 7 श्रृंखला बनाई जा चुकी है, जिनमें सितार वादक प्रभा ठाकुर, साहित्यकार डॉ. सरवन कुमार गोस्वामी, अभिनेता बलदेव नारायण ठाकुर, लोक लेखा एवं अभिनेता तिनकौडी साहू, कवि एवं साहित्यकार डॉ. विद्याभूषण, रविंद्र संगीत साधिका प्रणति लाहिड़ी और आकाशवाणी से अवकाशप्राप्त कार्यक्रम अधिशासी डॉक्टर गनौरी राम कुल 7 फिल्में (वीडियो बुक) बनाई जा चुकी है.
कला-साहित्य से मिलती है पहचान
निर्माता एवं निर्देशक डॉ सुशील अंकन ने कहा कि कला साहित्य कृति साहित्य से ही किसी भी क्षेत्र की पहचान बनती है, ऐसे ही सिर्फ और सिर्फ अपने शहर का आदमी श्रृंखला लोगों को विरासत के रूप में सुरक्षित एवं संरक्षित करने और उन्हें आने वाले पीढ़ियों को स्थानांतरित करने का प्रयास है, ताकि हमारे आने वाले पीढ़ी अपने प्रदेश अपने शहर की हस्तियों की समृद्ध विरासत पर गर्व कर सके और उन्हें और आगे बढ़ा सके.
इसे भी पढ़ें- ह्यूमन ट्रैफिकिंगः शिकंजे में आया मानव तस्कर मनोज, गाड़ी से मिली पिस्टल और गोली
निर्माता-निर्देशक को मंत्री ने बधाई
पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने निर्माता एवं निर्देशक डॉ. सुशील कुमार अंकन को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने बहुत ही बारीकी से "अपने शहर के आदमी" श्रृंखला बना रहे हैं और आज सातवीं कड़ी में आसमान छोटे सपने जो गनौरी राम पर बनाई गई है. यह काफी प्रेरणादायक है इस श्रृंखला में बताई गई है किस समाज की कृतियों को जलते हुए एक व्यक्ति किस तरह से समाज के विषय में काम करता है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई भी श्रृंखला बनाने में जब भी आवश्यकता पड़े वह मदद को तैयार खड़े रहेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले पीढ़ी इस तरह के धारावाहिक को देखकर प्रेरणा प्राप्त कर सकते हैं.