ETV Bharat / state

75वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारी, सिर्फ एक हजार लोग राजकीय समारोह में होंगे शामिल - झारखंड सूचना एवं जनसंपर्क विभाग

स्वतंत्रता दिवस को लेकर झारखंड में भी व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. 75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) को यादगार बनाने को लेकर चर्चा की जा रही है. इस बार सिर्फ एक हजार लोग राजकीय समारोह के प्रत्यक्ष गवाह बनेंगे.

15 August
v
author img

By

Published : Aug 2, 2021, 3:18 PM IST

Updated : Aug 3, 2021, 7:44 AM IST

रांचीः 15 अगस्त यानी देश की आजादी का दिन, इस दिन को हर हिंदुस्तानी बड़े गर्व के साथ मनाता है. हर भारतीय के लिए साल में ये एक खास दिन होता है, स्वतंत्रता दिवस यानी आजादी का दिन. 15 अगस्त 1947 से शुरू हुई यह परंपरा चलती आ रही है और आगे भी हमेशा चलती रहेगी.

इसे भी पढ़ें- मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री करेंगे झंडोतोलन, उपायुक्त ने लिया तैयारियों का जायजा

झारखंड सरकार ने भी 75वें स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए विशेष तैयारी की जा रही है. इस बार मोरहाबादी मैदान में आयोजित राजकीय समारोह में अधिकतम एक हजार लोग ही जुट सकेंगे. समारोह में 60 से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग और 10 साल से कम उम्र के बच्चे शामिल नहीं हो सकेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन से पहले सभी वीआईपी और आमजनों को अपना स्थान ग्रहण कर लेना होगा.

तैयारियों को लेकर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (Jharkhand Information and Public Relations Department) के निदेशक शशि प्रकाश सिंह मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने राजकीय समारोह के कवरेज के दौरान आने वाली परेशानियों पर चर्चा की. शशि प्रकाश सिंह ने बताया कि मीडिया के तमाम सुझावों पर अमल होगा.

उन्होंने बताया कि इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए मोरहाबादी मैदान में अधिकतम एक हजार लोग ही जुट सकेंगे. उन्होंने मीडिया से आग्रह किया कि राजकीय कार्यक्रम के वक्त प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखना होता है. लिहाजा, उन्होंने कैमरामैन और छायाकारों से फोटोशूट के लिए भाग-दौड़ से बचने की सलाह दी है.

आइपीआरडी निदेशक ने भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री का अभिभाषण शुरू होते ही, उसकी कॉपी मीडिया को मुहैया करा दी जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि पूरे कार्यक्रम का प्रसारण jhar.gov.in पर भी होगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सरकार की बात पहुंच सके.

इस बार यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अभिभाषण में क्या कुछ खास रहता है. पिछले साल उन्होंने विकास कार्य प्रभावित होने के लिए कोरोना संक्रमण को सबसे बड़ी वजह बताई थी. इस बार भी कोरोना एक बड़ी वजह है. लेकिन रोजगार, बेरोजगारी भत्ता, निजी संस्थानों में 75 प्रतिशत आरक्षण जैसे अन्य मसलों पर सीएम हेमंत सोरेन अपनी बात स्पष्ट कर सकते हैं.

रांचीः 15 अगस्त यानी देश की आजादी का दिन, इस दिन को हर हिंदुस्तानी बड़े गर्व के साथ मनाता है. हर भारतीय के लिए साल में ये एक खास दिन होता है, स्वतंत्रता दिवस यानी आजादी का दिन. 15 अगस्त 1947 से शुरू हुई यह परंपरा चलती आ रही है और आगे भी हमेशा चलती रहेगी.

इसे भी पढ़ें- मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री करेंगे झंडोतोलन, उपायुक्त ने लिया तैयारियों का जायजा

झारखंड सरकार ने भी 75वें स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए विशेष तैयारी की जा रही है. इस बार मोरहाबादी मैदान में आयोजित राजकीय समारोह में अधिकतम एक हजार लोग ही जुट सकेंगे. समारोह में 60 से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग और 10 साल से कम उम्र के बच्चे शामिल नहीं हो सकेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन से पहले सभी वीआईपी और आमजनों को अपना स्थान ग्रहण कर लेना होगा.

तैयारियों को लेकर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (Jharkhand Information and Public Relations Department) के निदेशक शशि प्रकाश सिंह मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने राजकीय समारोह के कवरेज के दौरान आने वाली परेशानियों पर चर्चा की. शशि प्रकाश सिंह ने बताया कि मीडिया के तमाम सुझावों पर अमल होगा.

उन्होंने बताया कि इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए मोरहाबादी मैदान में अधिकतम एक हजार लोग ही जुट सकेंगे. उन्होंने मीडिया से आग्रह किया कि राजकीय कार्यक्रम के वक्त प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखना होता है. लिहाजा, उन्होंने कैमरामैन और छायाकारों से फोटोशूट के लिए भाग-दौड़ से बचने की सलाह दी है.

आइपीआरडी निदेशक ने भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री का अभिभाषण शुरू होते ही, उसकी कॉपी मीडिया को मुहैया करा दी जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि पूरे कार्यक्रम का प्रसारण jhar.gov.in पर भी होगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सरकार की बात पहुंच सके.

इस बार यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अभिभाषण में क्या कुछ खास रहता है. पिछले साल उन्होंने विकास कार्य प्रभावित होने के लिए कोरोना संक्रमण को सबसे बड़ी वजह बताई थी. इस बार भी कोरोना एक बड़ी वजह है. लेकिन रोजगार, बेरोजगारी भत्ता, निजी संस्थानों में 75 प्रतिशत आरक्षण जैसे अन्य मसलों पर सीएम हेमंत सोरेन अपनी बात स्पष्ट कर सकते हैं.

Last Updated : Aug 3, 2021, 7:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.