ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर जश्न में डूबा झारखंड, सीएम हेमंत सोरेन ने मोरहाबादी मैदान में किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर झारखंड जश्न में डूबा हुआ है. बहरहाल सीएम हेमंत सोरेन 15 अगस्त सोमवार को सुबह 8.55 बजे मोरहाबादी मैदान में ध्वजारोहण किया. इस दौरान लोगों को संबोधित किया और कहा कि राज्य से पलायन रोकने के लिए राज्य के तहत होने वाले 40000 रुपये तक के नियोजन में 75 फीसदी आरक्षण राज्य के लोगों के लिए रहेगा.

75th anniversary of Independence Day
स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ
author img

By

Published : Aug 15, 2022, 7:55 AM IST

Updated : Aug 15, 2022, 9:25 AM IST

रांचीः स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर झारखंड जश्न में डूबा हुआ है. बहरहाल सीएम हेमंत सोरेन 15 अगस्त सोमवार को सुबह 8.55 बजे मोरहाबादी मैदान में ध्वजारोहण किया. वहीं राज्यपाल रमेश बैस ने इसी समय दुमका पुलिस लाइन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके बाद कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए.

ये भी पढ़ें-Independence Day 2022: पहली बार स्वदेशी गन से दी जाएगी सलामी, जानें स्वतंत्रता दिवस की खास बातें

ध्वजारोहण के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने रांची के मोरहाबादी मैदान में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान राज्य की दशा और दिशा पर अपनी बात रखी. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद हम राज्य को विकास की डगर पर ले जा रहे हैं. हमारा प्रयास है कि जिन लोगों ने झारखंड के लिए बलिदान दिया और जिस सोच के साथ बलिदान दिया कि ऐसा झारखंड बने उसी के लिए हम प्रयासरत हैं.

इस दौरान सीएम ने अपनी उपलब्धियां भी गिनाईं. सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में झारखंड ने अभूतपूर्व कार्य किया है, शिशु मृत्यु दर में कमी आई है और हमारी स्वास्थ्य सेवा मजबूत हुई है. सड़क मार्ग, जलमार्ग, वायु मार्ग का लगातार विकास हो रहा है, जिससे राज्य की अधोसंरचना मजबूत हो रही है. युवाओं के लिए रोजगार का सृजन करना सरकार की प्राथमिकता में है और सबसे बड़ी चुनौती राज्य से हो रहे पलायन को रोकने की है.

सीएम ने लोगों से कहा कि झारखंड सरकार ने फैसला किया है कि 40000 रुपये तक वेतन पाने वाले वैसे नियोजन जो राज्य के तहत होंगे, उसमें 75 फीसदी पद पर राज्य के लोगों को ही नियुक्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य से पूरी तरह से पलायन को रोक पाना संभव नहीं है. लेकिन विपदा के समय में अपने लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए हमारी सरकार तत्परता के साथ काम कर रही है.

रांचीः स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर झारखंड जश्न में डूबा हुआ है. बहरहाल सीएम हेमंत सोरेन 15 अगस्त सोमवार को सुबह 8.55 बजे मोरहाबादी मैदान में ध्वजारोहण किया. वहीं राज्यपाल रमेश बैस ने इसी समय दुमका पुलिस लाइन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके बाद कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए.

ये भी पढ़ें-Independence Day 2022: पहली बार स्वदेशी गन से दी जाएगी सलामी, जानें स्वतंत्रता दिवस की खास बातें

ध्वजारोहण के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने रांची के मोरहाबादी मैदान में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान राज्य की दशा और दिशा पर अपनी बात रखी. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद हम राज्य को विकास की डगर पर ले जा रहे हैं. हमारा प्रयास है कि जिन लोगों ने झारखंड के लिए बलिदान दिया और जिस सोच के साथ बलिदान दिया कि ऐसा झारखंड बने उसी के लिए हम प्रयासरत हैं.

इस दौरान सीएम ने अपनी उपलब्धियां भी गिनाईं. सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में झारखंड ने अभूतपूर्व कार्य किया है, शिशु मृत्यु दर में कमी आई है और हमारी स्वास्थ्य सेवा मजबूत हुई है. सड़क मार्ग, जलमार्ग, वायु मार्ग का लगातार विकास हो रहा है, जिससे राज्य की अधोसंरचना मजबूत हो रही है. युवाओं के लिए रोजगार का सृजन करना सरकार की प्राथमिकता में है और सबसे बड़ी चुनौती राज्य से हो रहे पलायन को रोकने की है.

सीएम ने लोगों से कहा कि झारखंड सरकार ने फैसला किया है कि 40000 रुपये तक वेतन पाने वाले वैसे नियोजन जो राज्य के तहत होंगे, उसमें 75 फीसदी पद पर राज्य के लोगों को ही नियुक्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य से पूरी तरह से पलायन को रोक पाना संभव नहीं है. लेकिन विपदा के समय में अपने लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए हमारी सरकार तत्परता के साथ काम कर रही है.

Last Updated : Aug 15, 2022, 9:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.