रांची: झारखंड में गुटखा पर प्रतिबंध के बावजूद बड़े पैमाने पर इसकी तस्करी जारी है. तस्करी की सूचना पर खेलगांव पुलिस ने भारी मात्रा में गुटखा बरामद किया है. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
क्या है पूरा मामला
रांची के खेलगांव इलाके से 72 हजार पुड़िया गुटखा और 72 हजार पुड़िया जर्दा बरामद की गई है. एक पिकअप वैन में लादकर रांची लाने के दौरान पुलिस ने गुटखा जब्त किया है. पुलिस ने ड्राइवर और खलासी को भी हिरासत में लिया गया है, दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. मामले की जांच करने तंबाकू नियंत्रण इकाई की टीम भी खेलगांव थाने पहुंची है. राज्य में गुटखा प्रतिबंध रहने की वजह से भारी मात्रा में गुटखा ले जाया जा रहा था. जिसे ऊंचे कीमत पर बाजारों में बेचा जा सके. लेकिन पुलिस को मामले की जानकारी मिल गई, जिसके बाद पुलिस की टीम ने खेलगांव इलाके के पिरतौल में छापेमारी कर वाहन सहित गुटखा जब्त किया. पुलिस फिलहाल जांच कर रही है कि गुटखा कहां से आया और कहां भेजा जा रहा था.
इसे भी पढ़ें- बच्ची का ऑपरेशन कर पेट से निकाला गया छड़, परिजन ने दिया डॉक्टर्स को धन्यवाद
झारखंड में प्रतिबंधित है गुटखा
झारखंड में पिछले साल से ही गुटखा पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके बावजूद चोरी-छिपे दुकानों में गुटखा बेचे जाने की सूचना पुलिस को मिलती है. जिसके बाद छापेमारी कर पुलिस कार्रवाई भी करती है. अब तक की जांच में पुलिस के पास यही जानकारी हासिल हुई है कि इस गुटखे की खेप को भी रांची के बाजारों में खपाना था.