रांची: स्वास्थ्य मंत्रालय ने मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना में 72 हजार आय सीमा को बढ़ाकर आठ लाख कर दिया है. मामले में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि झारखंड सरकार जनहित के कार्यों के लिए दृढ़ संकल्पित है. इसी को लेकर मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना में विभिन्न संशोधन किए गए हैं.
90% आबादी को मिलेगा लाभ
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री गंभीर उपचार योजना में लाभुकों को सरकार ने राहत देते हुए इसकी आय सीमा सालाना 72 हजार से बढ़ाकर आठ लाख कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस फैसले से गरीबों के साथ-साथ मध्यमवर्गीय परिवार को भी बड़ी राहत मिलेगी. एक अनुमान के मुताबिक राज्य में करीब 90% आबादी को इसका लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ के 7 मजदूरों को कराया गया मुक्त, ईंट भट्टे में बिना पैसे के जबरन कराया जा रहा था काम
लाभुकों को मिलेगा सीधा लाभ
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस प्रक्रिया को पूर्वर्ती सरकार की ओर से जटिल बना कर रखा गया था, जिससे लाभुकों को लंबी विभागीय प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था, जिससे काफी तकलीफ होती थी, लेकिन नई व्यवस्था के अंतर्गत सिविल सर्जन की अध्यक्षता में 7 सदस्य जिला स्तरीय समिति के अनुशंसा से लाभुकों को इसका सीधा लाभ मिल पायेगा और एसिड अटैक पीड़िता के लिए फ्री में इलाज होगा.
शल्य चिकित्सा समेत अन्य चिकित्सा होगी फ्री
मंत्री ने बताया कि एसिड अटैक पीड़ित के लिए ना तो आय की कोई सीमा होगी और ना ही इलाज में लगे रुपए की कोई सीमा, साथ ही शल्य चिकित्सा समेत अन्य चिकित्सा भी फ्री होंगे. स्वास्थ्य मंत्री ने सख्त दिशा निर्देश देते हुए कहा कि एंबुलेंस को निजी कार्यों में लाने वाले पर एफआईआर की जाएगी. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में मैन पावर की कमी के अलावा अन्य मुद्दों पर विचार करने की बात कही.