ETV Bharat / state

आमलोगों के लिए बंद हुआ राजभवन उद्यान, इस साल 7 लाख 1,969 लोगों ने किया उद्यान का दीदार

राजभवन का उद्यान 15 दिनों तक आम लोगों के लिए खोला गया था, जिसे अब बंद कर दिया गया है. अब लोगों को उद्यान का दीदार करने के लिए 2021 का इंतजार करना पड़ेगा. वहीं, इस साल कुल 7 लाख 1,969 लोगों ने राजभवन उद्यान का दीदार किया.

almost 7 lakh visited Raj Bhavan garden in 15 days
राजभवन उद्यान
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 5:53 PM IST

रांची: 2 फरवरी से 16 फरवरी तक के लिए राजभवन का उद्यान खोला गया था. हालांकि 16 फरवरी को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का आगमन रांची में हुआ था और राजभवन में ही उपराष्ट्रपति ठहरे थे. सुरक्षा कारणों के मद्देनजर 16 फरवरी को राजभवन का उद्यान आम लोगों के लिए बंद रखा गया था और इसकी जगह 23 फरवरी को खुला रखने का निर्णय लिया गया था.

देखें पूरी खबर

इसी कड़ी में 23 फरवरी को यानी कि अंतिम दिन राजभवन उद्यान का अवलोकन करने राज्यभर से लोग पहुंचे. 15 दिनों में राजभवन उद्यान का अवलोकन करने कुल 7 लाख 1,969 सैलानी पहुंचे.

गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष फरवरी महीने के दौरान राजभवन का उद्यान आम लोगों के अवलोकन के लिए खोला जाता है. इस वर्ष भी 2 फरवरी से 16 फरवरी तक के लिए पहले राजभवन का उद्यान आम लोगों के दीदार के लिए खोला गया था. लेकिन राष्ट्रपति के आगमन को लेकर 16 फरवरी को राजभवन उद्यान बंद कर दिया गया था और इसके जगह 23 फरवरी को यह उद्यान एक दिन के लिए आम लोगों के लिए खोल दिया गया.

almost 7 lakh visited Raj Bhavan garden in 15 days
राजभवन उद्यान का दीदार

ये भी देखें- हनुमान चालीसा के तर्ज पर RJD कार्यकर्ताओं ने निकाला 'लालू चालीसा', बोले-भगवान से कम नहीं उनके मुखिया

यह उद्यान है ऐतिहासिक, हर वर्ष पहुंचते हैं लाखों लोग
इस उद्यान में एक से बढ़कर एक गुलाब के फूल, कई जड़ी बूटियों के अलावा औषधीय गार्डन, किचन गार्डन, डांसिंग फाउंटेन, पीले बांस के साथ-साथ प्रकृति की तमाम सुंदरता देखने को मिलती है. प्रत्येक वर्ष यह उद्यान आम लोगों के दीदार के लिए खोला जाता है. इस वर्ष भी उस उद्यान को 15 दिनों के लिए खोला गया था. इस वर्ष इस उद्यान में कुल 7 लाख 1,969 लोग पहुंचे और उद्यान का अवलोकन किया. अंतिम दिन उद्यान का दीदार करने पहुंचे लोगों की माने तो यह उद्यान कई मायनों में ऐतिहासिक है और दार्शनिक भी है, इसलिए लोग सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा पड़ोसी राज्यों से भी बढ़कर-चढ़ देखने आते हैं.

अब इस वर्ष के लिए इस उद्यान को आम लोगों के अवलोकन के लिए बंद कर दिया गया है. अब वर्ष 2021 के फरवरी महीने में यह उद्यान एक बार फिर आम लोगों के अवलोकन के लिए खोला जाएगा. पिछले वर्ष लगभग 8 लाख लोग इस उद्यान का अवलोकन करने पहुंचे थे.

रांची: 2 फरवरी से 16 फरवरी तक के लिए राजभवन का उद्यान खोला गया था. हालांकि 16 फरवरी को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का आगमन रांची में हुआ था और राजभवन में ही उपराष्ट्रपति ठहरे थे. सुरक्षा कारणों के मद्देनजर 16 फरवरी को राजभवन का उद्यान आम लोगों के लिए बंद रखा गया था और इसकी जगह 23 फरवरी को खुला रखने का निर्णय लिया गया था.

देखें पूरी खबर

इसी कड़ी में 23 फरवरी को यानी कि अंतिम दिन राजभवन उद्यान का अवलोकन करने राज्यभर से लोग पहुंचे. 15 दिनों में राजभवन उद्यान का अवलोकन करने कुल 7 लाख 1,969 सैलानी पहुंचे.

गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष फरवरी महीने के दौरान राजभवन का उद्यान आम लोगों के अवलोकन के लिए खोला जाता है. इस वर्ष भी 2 फरवरी से 16 फरवरी तक के लिए पहले राजभवन का उद्यान आम लोगों के दीदार के लिए खोला गया था. लेकिन राष्ट्रपति के आगमन को लेकर 16 फरवरी को राजभवन उद्यान बंद कर दिया गया था और इसके जगह 23 फरवरी को यह उद्यान एक दिन के लिए आम लोगों के लिए खोल दिया गया.

almost 7 lakh visited Raj Bhavan garden in 15 days
राजभवन उद्यान का दीदार

ये भी देखें- हनुमान चालीसा के तर्ज पर RJD कार्यकर्ताओं ने निकाला 'लालू चालीसा', बोले-भगवान से कम नहीं उनके मुखिया

यह उद्यान है ऐतिहासिक, हर वर्ष पहुंचते हैं लाखों लोग
इस उद्यान में एक से बढ़कर एक गुलाब के फूल, कई जड़ी बूटियों के अलावा औषधीय गार्डन, किचन गार्डन, डांसिंग फाउंटेन, पीले बांस के साथ-साथ प्रकृति की तमाम सुंदरता देखने को मिलती है. प्रत्येक वर्ष यह उद्यान आम लोगों के दीदार के लिए खोला जाता है. इस वर्ष भी उस उद्यान को 15 दिनों के लिए खोला गया था. इस वर्ष इस उद्यान में कुल 7 लाख 1,969 लोग पहुंचे और उद्यान का अवलोकन किया. अंतिम दिन उद्यान का दीदार करने पहुंचे लोगों की माने तो यह उद्यान कई मायनों में ऐतिहासिक है और दार्शनिक भी है, इसलिए लोग सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा पड़ोसी राज्यों से भी बढ़कर-चढ़ देखने आते हैं.

अब इस वर्ष के लिए इस उद्यान को आम लोगों के अवलोकन के लिए बंद कर दिया गया है. अब वर्ष 2021 के फरवरी महीने में यह उद्यान एक बार फिर आम लोगों के अवलोकन के लिए खोला जाएगा. पिछले वर्ष लगभग 8 लाख लोग इस उद्यान का अवलोकन करने पहुंचे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.