रांची: हॉकी, आर्चरी और क्रिकेट के साथ-साथ झारखंड में फुटबॉल में भी कई संभावनाएं हैं. झारखंड के फुटबॉल खिलाड़ी भी राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर कर रहे हैं. जिसे देखते हुए राजधानी रांची के 6 युवा फुटबॉलर और धनबाद के एक फुटबॉलर को अंडर-15 भारतीय टीम के ट्रायल के लिए आमंत्रित किया गया है.
इसे भी पढ़ें: विश्व कप क्वालीफायर के लिए अर्जेंटीना टीम में मेसी की वापसी
अंडर-15 भारतीय टीम के ट्रायल के लिए राजधानी रांची के 6 फुटबॉलर जीशान रजा, अर्श अहमद, पिकेश्वर बेदिया, मोहम्मद उमर, कौशिक और अक्षांश कुमार मुंडा और धनबाद के एक फुटबॉल प्लेयर मोहन मांझी को बुलाया गया है. इन सभी खिलाड़ियों का चयन स्पेशल स्काउटिंग प्रोसेस के तहत किया गया है. जिसका आयोजन कुछ दिन पहले रांची और धनबाद में किया गया था.
अंडर-15 भारतीय टीम के ट्रायल के लिए चुने गए सभी खिलाड़ियों को जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, स्कूल कार्ड और पासपोर्ट के साथ गोवा प्रशिक्षण केंद्र में रिपोर्ट करने का निर्देश है. इसके अलावा यात्रा शुरू होने से 72 घंटे पहले तक का आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य है. टीम के ट्रायल का आयोजन आईएफएफ के गोवा प्रशिक्षण केंद्र में होना है और इसी के तहत झारखंड के इन खिलाड़ियों को टीम ट्रायल आयोजन में आमंत्रित किया गया है.
आने वाले समय में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे झारखंड के फुटबॉल खिलाड़ी: 7 खिलाड़ियों को अंडर 15 भारतीय टीम के ट्रायल के लिए बुलाए जाने पर झारखंड के फुटबाल प्रेमियों में खुशी की लहर है. खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों ने कहा है कि फुटबॉल में भी झारखंड के खिलाड़ी बेहतर कर रहे हैं और आने वाले समय में झारखंड के खिलाड़ी फुटबॉल में भी देश का प्रतिनिधित्व करेंगे.