भोपालः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 69 वां जन्मदिन है. बीजेपी कार्यकर्ता उनके जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रुप में मना रहे हैं. राजधानी भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 69 फीट लंबा केक काटा.
नगर निगम में बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी हैं.
भोपाल के महापौर आलोक शर्मा और शहर के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह केक काटने के समय मौजूद रहे. बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि पीएम मोदी 69 साल के हुए हैं इसलिए 69 फीट लंबा केक काटकर उनकी दीर्ध आयु की कामना की है.
![cake of PM Narendra Modi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4463222_pm-modi--2.jpg)
राजधानी भोपाल के अलावा देश के दूसरे हिस्सों में पीएम मोदी के जन्मदिन का बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है.