रांची: बुधवार को राज्य सरकार के आदेश के आलोक में पुलिस मुख्यालय ने डीएसपी स्तर के अधिकारियों का मूवमेंट ऑर्डर निकाला, जिसमें गृह विभाग की गलतियों को पुलिस मुख्यालय ने सुधारा है. सिल्ली डीएसपी के तौर पर किस्ट्रोफर केरकेट्टा की पोस्टिंग हुई थी, लेकिन निवर्तमान डीएसपी चंद्रशेखर आजाद की अधिसूचना की गलती के चलते वो अब पुलिस मुख्यालय में योगदान देंगे.
ये भी पढ़ें- मधु कोड़ा के ईडी मामले पर हाई कोर्ट ने क्या दिया आदेश? यहां जानिए
वीरेंद्र कुमार चौधरी की पतरातू एसडीपीओ के तौर पर हुई तबादले की अधिसूचना के आधार पर ही उनका मूवमेंट आर्डर निकला है, यानि वो एसीबी में योगदान नहीं देंगे. इन अधिकारियों का मूवमेंट आर्डर भी रुका है. अवधेश कुमार यादव का तबादला एटीएस से एसडीपीओ गढ़वा के तौर पर किया गया था. उनकी पोस्टिंग की अधिसूचना भी रोक दी गई है. धनबाद सीसीआर से जगदीश प्रसाद को यातायात रांची का डीएसपी बनाया गया था, उनका मूवमेंट आर्डर भी रुक गया है. पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत नवीन कुमार सिंह की एसीबी में पोस्टिंग की अधिसूचना का मूवमेंट ऑर्डर भी रोका गया है. जिन अधिकारियों को तबादले के बाद कहीं पोस्टिंग नहीं मिली है, उन्हें मुख्यालय में योगदान देने का आदेश दिया गया है.
क्या है पूरा मामला
मंगलवार की देर रात सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने 63 डीएसपी स्तर के अधिकारियों के तबादले की अधिसूचना जारी की थी. इस अधिसूचना में सिल्ली के डीएसपी रहे चंद्रशेखर आजाद का तबादला करते हुए पुलिस अधीक्षक मुसाबनी, चाइबासा भेजे जाने का जिक्र था. जबकि जेपीएससी के पांचवे बैच के चंद्रशेखर आजाद अभी एसपी रैंक में नहीं हैं, अधिकारियों के मुताबिक, टाइपिंग की गलती के कारण उनकी अधिसूचना में एसपी मुसाबनी लिखी गई थी।पतरातू में डीएसपी और एसीबी में एसपी की अधिसूचनापुलिस मुख्यालय में पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत डीएसपी वीरेंद्र कुमार चौधरी की अधिसूचना पतरातू एसडीपीओ के लिए निकली थी. इसी अधिसूचना में वीरेंद्र कुमार चौधरी को एसबी में पुलिस अधीक्षक यानि एसपी के तौर पर पोस्टिंग का भी आदेश था. इसे भी अधिकारी टाइपिंग की ही गलती मान रहे हैं.