ETV Bharat / state

झारखंड में 63 डीएसपी का तबादला, पदस्थापन की प्रतीक्षा वाले 15 डीएसपी को भी मिली पोस्टिंग - झारखंड में 63 डीएसपी का तबादला

63-dsp-level-officers-transferred-in-jharkhand
डीएसपी का तबादला
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 10:55 PM IST

Updated : Feb 24, 2021, 12:20 AM IST

22:53 February 23

झारखंड में 63 डीएसपी स्तर के अधिकारियों का तबादला

रांची: सरकार ने मंगलवार को डीएसपी स्तर के 63 अधिकारियों का तबादला कर दिया. सरकार ने पूर्व से पुलिस मुख्यालय में पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत सभी 15 डीएसपी की पोस्टिंग भी कर दी. पिछले 4 महीने से पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे 15 डीएसपी को वेतन नहीं मिल रहा था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था. खबर दिखाने के तीसरे ही दिन सभी 15 डीएसपी जो बिना वेतन के अपने पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे थे, उनकी भी पोस्टिंग कर दी गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सुरक्षा में तैनात डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार को चास का एसडीपीओ बनाया गया है. विशेष शाखा के कपिंद्र उरांव को रांची के यातायात एसपी बनाया गया है, जबकि डीएसपी स्तर के अधिकारी वीरेंद्र कुमार चौधरी को पतरातू और एसीबी दोनों जगह तैनाती की अधिसूचना जारी हुई है.

इसे भी पढे़ं: झारखंड में पुलिसिंग सुधारने के लिए तीन बड़े कवायद, अब छह महीने में बदले जाएंगे बॉडीगार्ड


कौन कहां गया
जैप 8 के डीएसपी फैज अकरम को लॉ एंड ऑर्डर जमशेदपुर, सिल्ली डीएसपी चंद्रशेखर आजाद को मुसाबनी, आईआरबी डीएसपी सुमित कुमार को पटमदा, आईआरबी 4 से कुलदीप टोप्पो को एसडीपीओ घाटशिला, लातेहार के एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार राम को जमशेदपुर मुख्यालय 1, एसडीपीओ हजारीबाग रहे कमल किशोर को जमशेदपुर मुख्यालय दो, सीआईडी डीएसपी रंजीत कुमार लगड़ा को सरायकेला, जामताड़ा डीएसपी संजय कुमार सिंह को चांडिल एसडीपीओ, एसआईआरबी दो डीएसपी किशोर कुमार रजक को रामगढ़ एसडीपीओ, झारखंड जगुआर के डीएसपी संजीव कुमार मिश्र को रामगढ़ मुख्यालय, सीआईडी के मो. निहालउद्दीन को बड़कागांव, राजीव कुमार को झारखंड जगुआर से डीएसपी हजारीबाग मुख्यालय, नजीर अख्तर को पीटीसी पदमा से एसडीपीओ बरही, रांची के यातायात डीएसपी महेश प्रजापति को हजारीबाग एसडीपीओ, जगुआर के डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी को नगर उंटारी एसडीपीओ,  सुदर्शन कुमार आस्तिक को गढ़वा मुख्यालय, अवधेश कुमार यादव को एटीएस से एसडीपीओ गढ़वा, वायरस डीएसपी शकील आबिद शम्स को एसडीपीओ रंका, रेल जमशेदपुर डीएसपी इकूड डुंगडुंग को एसडीपीओ जगन्नाथपुर,गढ़वा मुख्यालय डीएसपी दिलीप खलखो को चाईबासा सदर, दाऊद कीड़ो को एटीएस से एसडीपीओ मनोहरपुर, क्रिस्टोफर केरकेट्टा को सिल्ली डीएसपी, सीसीआर धनबाद से जगदीश प्रसाद को यातायात रांची भेजा गया है.

आनंद ज्योति मिंज को बनाया गया जामताड़ा का एसडीपीओ

वहीं आनंद ज्योति मिंज को जगुआर से एसडीपीओ जामताड़ा, मजरुल होदा को आईआरबी 1 में पदस्थापित करते हुए साइबर थाना जामताड़ा, गिरिडीह मुख्यालय से विनोद रवानी को एसडीपीओ मधुपुर, विकास चंद्र श्रीवास्तव को देवघर एसडीपीओ से पुलिस मुख्यालय, विशेष शाखा से नौशाद आलम को एसडीपीओ बगोदर सरिया, जीतवाहन उरांव को यातायात रांची से गिरिडीह मुख्यालय 2, संजय कुमार राणा को झारखंड पुलिस अकादमी से मुख्यालय डीएसपी 2 गिरिडीह, मनोज कुमार को खिलारी से एसडीपीओ डुमरी, अरविंद कुमार सिंह को धनबाद मुख्यालय दो, एसडीपीओ चैनपुर कुलदीप कुमार को नगर बोकारो, मुकेश कुमार को बोकारो मुख्यालय, एसीबी डीएसपी अशोक कुमार को कोडरमा एसडीपीओ, शिव शंकर तिवारी को महागामा एसडीपीओ, पीटीसी डीएसपी पूजा प्रकाश को हुसैनाबाद एसडीपीओ, पतरस बिरुआ को आईआरबी वन से डीएसपी मुख्यालय सिमडेगा, डेविड ढोढराय को एसडीपीओ सिमडेगा, दिलु लोहरा को एसडीपीओ बरवाडीह, राजेन्द्र दुबे को एसडीपीओ साहेबगंज, अशोक रविदास को सिमरिया एसडीपीओ, विकास आनंद लागुरी को एसडीपीओ बसिया, विमल कुमार को आईआरबी 9, सिरिल मरांडी को एसडीपीओ चैनपुर, नवीन लकड़ा को केंद्रीय भंडार होटवार, शशि प्रकाश को विशेष शाखा, शिवेंद्र को जैप 1, अशुतोष सत्यम को आईआरबी 10, वरुण देवगम को विशेष शाखा, वरुण रजक को जगुआर, अशोक कुमार सिंह को आईआरबी 5 , नितिन खंडेलवाल को एसीबी, संजय कुमार को सीआईडी, संदीप गुप्ता को सीआईडी, अनुदीप सिंह को सीआईडी, अनिमेष नैथानी को जगुआर, अमित कुमार को खूंटी एसडीपीओ बनाया गया है. वैसे अधिकारी जिनके पदस्थापना स्थान पर अन्य अधिकारी का पदस्थापन हुई है, लेकिन उनका कहीं अन्यत्र पदस्थापना नहीं हुई, वो पुलिस मुख्यालय मे योगदान देंगे.

22:53 February 23

झारखंड में 63 डीएसपी स्तर के अधिकारियों का तबादला

रांची: सरकार ने मंगलवार को डीएसपी स्तर के 63 अधिकारियों का तबादला कर दिया. सरकार ने पूर्व से पुलिस मुख्यालय में पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत सभी 15 डीएसपी की पोस्टिंग भी कर दी. पिछले 4 महीने से पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे 15 डीएसपी को वेतन नहीं मिल रहा था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था. खबर दिखाने के तीसरे ही दिन सभी 15 डीएसपी जो बिना वेतन के अपने पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे थे, उनकी भी पोस्टिंग कर दी गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सुरक्षा में तैनात डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार को चास का एसडीपीओ बनाया गया है. विशेष शाखा के कपिंद्र उरांव को रांची के यातायात एसपी बनाया गया है, जबकि डीएसपी स्तर के अधिकारी वीरेंद्र कुमार चौधरी को पतरातू और एसीबी दोनों जगह तैनाती की अधिसूचना जारी हुई है.

इसे भी पढे़ं: झारखंड में पुलिसिंग सुधारने के लिए तीन बड़े कवायद, अब छह महीने में बदले जाएंगे बॉडीगार्ड


कौन कहां गया
जैप 8 के डीएसपी फैज अकरम को लॉ एंड ऑर्डर जमशेदपुर, सिल्ली डीएसपी चंद्रशेखर आजाद को मुसाबनी, आईआरबी डीएसपी सुमित कुमार को पटमदा, आईआरबी 4 से कुलदीप टोप्पो को एसडीपीओ घाटशिला, लातेहार के एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार राम को जमशेदपुर मुख्यालय 1, एसडीपीओ हजारीबाग रहे कमल किशोर को जमशेदपुर मुख्यालय दो, सीआईडी डीएसपी रंजीत कुमार लगड़ा को सरायकेला, जामताड़ा डीएसपी संजय कुमार सिंह को चांडिल एसडीपीओ, एसआईआरबी दो डीएसपी किशोर कुमार रजक को रामगढ़ एसडीपीओ, झारखंड जगुआर के डीएसपी संजीव कुमार मिश्र को रामगढ़ मुख्यालय, सीआईडी के मो. निहालउद्दीन को बड़कागांव, राजीव कुमार को झारखंड जगुआर से डीएसपी हजारीबाग मुख्यालय, नजीर अख्तर को पीटीसी पदमा से एसडीपीओ बरही, रांची के यातायात डीएसपी महेश प्रजापति को हजारीबाग एसडीपीओ, जगुआर के डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी को नगर उंटारी एसडीपीओ,  सुदर्शन कुमार आस्तिक को गढ़वा मुख्यालय, अवधेश कुमार यादव को एटीएस से एसडीपीओ गढ़वा, वायरस डीएसपी शकील आबिद शम्स को एसडीपीओ रंका, रेल जमशेदपुर डीएसपी इकूड डुंगडुंग को एसडीपीओ जगन्नाथपुर,गढ़वा मुख्यालय डीएसपी दिलीप खलखो को चाईबासा सदर, दाऊद कीड़ो को एटीएस से एसडीपीओ मनोहरपुर, क्रिस्टोफर केरकेट्टा को सिल्ली डीएसपी, सीसीआर धनबाद से जगदीश प्रसाद को यातायात रांची भेजा गया है.

आनंद ज्योति मिंज को बनाया गया जामताड़ा का एसडीपीओ

वहीं आनंद ज्योति मिंज को जगुआर से एसडीपीओ जामताड़ा, मजरुल होदा को आईआरबी 1 में पदस्थापित करते हुए साइबर थाना जामताड़ा, गिरिडीह मुख्यालय से विनोद रवानी को एसडीपीओ मधुपुर, विकास चंद्र श्रीवास्तव को देवघर एसडीपीओ से पुलिस मुख्यालय, विशेष शाखा से नौशाद आलम को एसडीपीओ बगोदर सरिया, जीतवाहन उरांव को यातायात रांची से गिरिडीह मुख्यालय 2, संजय कुमार राणा को झारखंड पुलिस अकादमी से मुख्यालय डीएसपी 2 गिरिडीह, मनोज कुमार को खिलारी से एसडीपीओ डुमरी, अरविंद कुमार सिंह को धनबाद मुख्यालय दो, एसडीपीओ चैनपुर कुलदीप कुमार को नगर बोकारो, मुकेश कुमार को बोकारो मुख्यालय, एसीबी डीएसपी अशोक कुमार को कोडरमा एसडीपीओ, शिव शंकर तिवारी को महागामा एसडीपीओ, पीटीसी डीएसपी पूजा प्रकाश को हुसैनाबाद एसडीपीओ, पतरस बिरुआ को आईआरबी वन से डीएसपी मुख्यालय सिमडेगा, डेविड ढोढराय को एसडीपीओ सिमडेगा, दिलु लोहरा को एसडीपीओ बरवाडीह, राजेन्द्र दुबे को एसडीपीओ साहेबगंज, अशोक रविदास को सिमरिया एसडीपीओ, विकास आनंद लागुरी को एसडीपीओ बसिया, विमल कुमार को आईआरबी 9, सिरिल मरांडी को एसडीपीओ चैनपुर, नवीन लकड़ा को केंद्रीय भंडार होटवार, शशि प्रकाश को विशेष शाखा, शिवेंद्र को जैप 1, अशुतोष सत्यम को आईआरबी 10, वरुण देवगम को विशेष शाखा, वरुण रजक को जगुआर, अशोक कुमार सिंह को आईआरबी 5 , नितिन खंडेलवाल को एसीबी, संजय कुमार को सीआईडी, संदीप गुप्ता को सीआईडी, अनुदीप सिंह को सीआईडी, अनिमेष नैथानी को जगुआर, अमित कुमार को खूंटी एसडीपीओ बनाया गया है. वैसे अधिकारी जिनके पदस्थापना स्थान पर अन्य अधिकारी का पदस्थापन हुई है, लेकिन उनका कहीं अन्यत्र पदस्थापना नहीं हुई, वो पुलिस मुख्यालय मे योगदान देंगे.

Last Updated : Feb 24, 2021, 12:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.