रांची: राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को राज्य में 61 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिसमें सबसे अधिक देवघर में 11 मरीज पाए गए हैं तो वहीं पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में 10 नए कोरोना के मरीज पाए गए है. इसके अलावा गुमला, गोड्डा एवं बोकारो में सात-सात नए मरीज की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की गई.
ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन ने पिता शिबू सोरेन को किया फादर्स डे विश, कहा- आन-बान-शान 'बाबा'
वहीं, गिरिडीह में 6 मरीज पाए गए हैं तो हजारीबाग में कोरोना के 4 नए मरीज की पुष्टि की गई है. रांची, कोडरमा, पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) और रामगढ़ में रविवार को दो-दो नए मरीज पाए गए. इसके अलावा खूंटी और लोहरदगा में भी एक-एक मरीज की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की गई है. रविवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 62 मरीज की पुष्टि होने के बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2089 हो चुकी है. वहीं, राज्य में अब तक 1335 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. वर्तमान में राज्य के विभिन्न कोविड अस्पताल में 681 मरीजों का इलाज जारी है.