ETV Bharat / state

रांचीः वेटनरी कॉलेज में अनुबंध पर नियुक्त होंगे 62 असिस्टेंट प्रोफेसर, ये है योग्यता - वेटनरी कॉलेज में 62 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति

बिरसा कृषि विवि के वेटनरी कॉलेज में 17 विभागों में कुल 62 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति होगी. वाक-इन-इंटरव्यू के आधार पर यह नियुक्ति छह माह के लिए होगी.विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.bauranchi.org से प्राप्त की जा सकती है.

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 6:39 PM IST

रांचीः बिरसा कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन ने बिरसा कृषि विवि के वेटनरी कॉलेज के 17 विभागों में कुल 62 असिस्टेंट प्रोफेसर कम जूनियर साइंटिस्ट पदों पर नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी की है.

यह नियुक्ति अनुबंध के आधार पर छह माह के लिए होगी. नियमित नियुक्ति होने तक या विवि एक्ट के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर के अनुबंध को विस्तार दी जा सकती है.

कांके स्थित डीन वेटनरी के कक्ष में 21 व 22 अक्टूबर को योग्य अभ्यर्थी वाक -इन -इंटरव्यू में शामिल हो सकते है. अभ्यर्थियों को सबंधित विषय में मास्टर डिग्री लेवल पर न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक (या ग्रेड प्रणाली के ग्रेड प्वाइंट में समतुल्य अंक), अच्छा एकेडमिक रिकॉर्ड के साथ नेट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा), स्लेट/सेट में पास होना अनिवार्य होगा.

यूजीसी एक्ट–2009 के तहत सबंधित विषयों के पीएचडी धारी भी इस इंटरव्यू में शामिल हो सकते है. असिस्टेंट प्रोफेसर कम जूनियर साइंटिस्ट के पदों पर प्रतिमाह 50 हजार रूपये का मानदेय देय होगा.

विवि में सप्तम वेतनमान लागू होने पर पुनीरिक्षित मानदेय देय होगी. सभी नियुक्तियां पूर्णतः अस्थाई होंगी और एक माह की नोटिस पर उनकी सेवा समाप्त किया जा सकेगा.

कुल 62 पदों में 31 पद अनारक्षित, 17 पद एसटी, 4 पद एससी तथा 10 पद ओबीसी के लिए आरक्षित होगी. विभागवार सीटों तथा आरक्षित पदों को विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.bauranchi.org से प्राप्त की जा सकती है.

सभी नियुक्तियां झारखण्ड सरकार के आरक्षण रोस्टर के आधार पर होगी. वाक -इन –इंटरव्यू के समय अभ्यर्थियों को बायोडाटा के साथ सभी शैक्षणिक, अनुभव व जाति प्रमाण-पत्र की स्व-प्रमाणित एवं मूल प्रति लाना आवश्यक होगा. सामान्य जाति के अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 01 अगस्त, 2020 को अधिकतम 50 वर्ष होगी.

एसटी /एससी के लिए 5 वर्ष तथा ओबीसी के लिए 3 वर्षो की छूट होगी. सामान्य व ओबीसी के लिए 500 रूपये और एसटी /एससी के लिए 250 रूपये का बैंक ड्राफ्ट (सीटीएस बैंक) नियंत्रक, बिरसा कृषि विवि के नाम से देय को लाना अनिवार्य होगा.

एक से अधिक पदों के लिए अलग-अलग आवेदन-पत्र एवं बैंक ड्राफ्ट के साथ वाक-इन–इंटरव्यू में शामिल होना होगा. बिरसा कृषि विवि के निदेशक प्रशासन ने मुख्यालय में डिप्टी डायरेक्टर वर्क्स एंड प्लांट पद की बहाली के लिए अधिसूचना जारी की है.

यह भी पढ़ेंः रांचीः मेयर और नगर आयुक्त के बीच विवाद जारी, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मेयर ने लगाए कई आरोप

इस एकल पद पर नियुक्ति अनुबंध के आधार पर छह माह के लिए होगी. विवि एक्ट के अनुसार अनुबंध को विस्तार दी जा सकती है. इस पद के लिए इन सर्विस या सरकारी/ गेर सरकारी/ अर्ध सरकारी संस्थानों से रिटायर्ड लोगों से भरा जायेगा. इन सर्विस लोगों के लिए विवि में अधिकतम उम्र सीमा 60 वर्ष तथा रिटायर्ड लोगों अधिकतम उम्र सीमा 65 वर्ष होगी.

आवेदक को बीटेक/बीएससी इंजीनियरिंग (सिविल) में डिग्री तथा एग्जीक्यूटिव इंजिनियर रैंक में 5 वर्षो का न्यूनतम अनुभव का होना अनिवार्य होगा.

पात्रता वाले अभ्यर्थी बीएयू मुख्यालय के बोर्ड रूम में 2 नवम्बर को वाक -इन -इंटरव्यू में शामिल हो सकते है. अभ्यर्थी को इंटरव्यू के समय बायोडाटा, 2 पासपोर्ट साइज़ कलर फोटो, शैक्षणिक, उम्र तथा कार्य अनुभव प्रमाण–पत्र की मूल एवं स्वप्रमानित प्रति लानी होगी. पद सबंधी विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.bauranchi.org से प्राप्त की जा सकती है.

रांचीः बिरसा कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन ने बिरसा कृषि विवि के वेटनरी कॉलेज के 17 विभागों में कुल 62 असिस्टेंट प्रोफेसर कम जूनियर साइंटिस्ट पदों पर नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी की है.

यह नियुक्ति अनुबंध के आधार पर छह माह के लिए होगी. नियमित नियुक्ति होने तक या विवि एक्ट के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर के अनुबंध को विस्तार दी जा सकती है.

कांके स्थित डीन वेटनरी के कक्ष में 21 व 22 अक्टूबर को योग्य अभ्यर्थी वाक -इन -इंटरव्यू में शामिल हो सकते है. अभ्यर्थियों को सबंधित विषय में मास्टर डिग्री लेवल पर न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक (या ग्रेड प्रणाली के ग्रेड प्वाइंट में समतुल्य अंक), अच्छा एकेडमिक रिकॉर्ड के साथ नेट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा), स्लेट/सेट में पास होना अनिवार्य होगा.

यूजीसी एक्ट–2009 के तहत सबंधित विषयों के पीएचडी धारी भी इस इंटरव्यू में शामिल हो सकते है. असिस्टेंट प्रोफेसर कम जूनियर साइंटिस्ट के पदों पर प्रतिमाह 50 हजार रूपये का मानदेय देय होगा.

विवि में सप्तम वेतनमान लागू होने पर पुनीरिक्षित मानदेय देय होगी. सभी नियुक्तियां पूर्णतः अस्थाई होंगी और एक माह की नोटिस पर उनकी सेवा समाप्त किया जा सकेगा.

कुल 62 पदों में 31 पद अनारक्षित, 17 पद एसटी, 4 पद एससी तथा 10 पद ओबीसी के लिए आरक्षित होगी. विभागवार सीटों तथा आरक्षित पदों को विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.bauranchi.org से प्राप्त की जा सकती है.

सभी नियुक्तियां झारखण्ड सरकार के आरक्षण रोस्टर के आधार पर होगी. वाक -इन –इंटरव्यू के समय अभ्यर्थियों को बायोडाटा के साथ सभी शैक्षणिक, अनुभव व जाति प्रमाण-पत्र की स्व-प्रमाणित एवं मूल प्रति लाना आवश्यक होगा. सामान्य जाति के अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 01 अगस्त, 2020 को अधिकतम 50 वर्ष होगी.

एसटी /एससी के लिए 5 वर्ष तथा ओबीसी के लिए 3 वर्षो की छूट होगी. सामान्य व ओबीसी के लिए 500 रूपये और एसटी /एससी के लिए 250 रूपये का बैंक ड्राफ्ट (सीटीएस बैंक) नियंत्रक, बिरसा कृषि विवि के नाम से देय को लाना अनिवार्य होगा.

एक से अधिक पदों के लिए अलग-अलग आवेदन-पत्र एवं बैंक ड्राफ्ट के साथ वाक-इन–इंटरव्यू में शामिल होना होगा. बिरसा कृषि विवि के निदेशक प्रशासन ने मुख्यालय में डिप्टी डायरेक्टर वर्क्स एंड प्लांट पद की बहाली के लिए अधिसूचना जारी की है.

यह भी पढ़ेंः रांचीः मेयर और नगर आयुक्त के बीच विवाद जारी, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मेयर ने लगाए कई आरोप

इस एकल पद पर नियुक्ति अनुबंध के आधार पर छह माह के लिए होगी. विवि एक्ट के अनुसार अनुबंध को विस्तार दी जा सकती है. इस पद के लिए इन सर्विस या सरकारी/ गेर सरकारी/ अर्ध सरकारी संस्थानों से रिटायर्ड लोगों से भरा जायेगा. इन सर्विस लोगों के लिए विवि में अधिकतम उम्र सीमा 60 वर्ष तथा रिटायर्ड लोगों अधिकतम उम्र सीमा 65 वर्ष होगी.

आवेदक को बीटेक/बीएससी इंजीनियरिंग (सिविल) में डिग्री तथा एग्जीक्यूटिव इंजिनियर रैंक में 5 वर्षो का न्यूनतम अनुभव का होना अनिवार्य होगा.

पात्रता वाले अभ्यर्थी बीएयू मुख्यालय के बोर्ड रूम में 2 नवम्बर को वाक -इन -इंटरव्यू में शामिल हो सकते है. अभ्यर्थी को इंटरव्यू के समय बायोडाटा, 2 पासपोर्ट साइज़ कलर फोटो, शैक्षणिक, उम्र तथा कार्य अनुभव प्रमाण–पत्र की मूल एवं स्वप्रमानित प्रति लानी होगी. पद सबंधी विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.bauranchi.org से प्राप्त की जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.