रांची: जिले के नरकोपी थाना क्षेत्र के ईटा गांव में बिरगोड़ा नदी के पुल के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से 60 बकरियों की मौत हो गई. घटना तब घटी जब बकरी पालक बकरी चराने के लिए कुंबटोली गांव की मैदान की ओर से आ रहे थे. घर वापसी के दौरान नदी में पानी रहने के कारण बकरी को रेलवे लाइन पुल के ऊपर से बकरी को पार किया जा रहा था.
ये भी पढ़ें- कार्रवाई की मांग को लेकर बजरंग दल के सदस्यों ने थाना में किया हंगामा, SI पर पिटाई और गाली-गलौज का आरोप
अचानक तेज गति से मालगाड़ी ट्रेन के आ जाने से पुल के ऊपर से कुछ बकरियों ने नदी में छलांग दी. वहीं कई बकरियों की ट्रेन से कटने से मौत हो गई और दर्जनों बकरी गंभीर रूप से घायल हो गई. इधर घटना से बकरी पालको को भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ी है.