रांचीः झारखंड में कोरोना की रफ्तार भले ही कम हो गई है. फ्रंट वारियर को कोरना का टीका भी दिया जा रहा है. इसके बावजूद रांची रेल मंडल के कार्मिक विभाग में कार्यरत लगभग 10 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना है, जिसमें 6 की पुष्टि हो चुकी है.
अब तक 6 कर्मचारियों की कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हो चुकी है. लगभग 10 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कर्मियों के कोरोना संक्रमण की सूचना के बाद रांची रेल डिवीजन कार्यालय में हड़कंप मच गया है. एहतियातन विभाग के दफ्तर को सील कर दिया गया है. लेकिन विभाग के अधिकारी मंडल कार्यालय में आना-जाना कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- रांची रेल मंडल में तैनात होगी नारकोटिक्स डॉग स्क्वायड यूनिट, नशा कारोबारियों पर है RPF की नजर
और लोगों के संक्रमित होने की आशंका
झारखंड में इन दिनों कोरोना के रफ्तार काफी कम है, मृत्यु दर में भी कमी आई है. लेकिन लापरवाही के कारण कोरोना पॉजिटिव होने का मामला अभी भी झारखंड में सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में रांची रेल मंडल के कार्मिक विभाग में कर्मचारियों की पॉजिटिव पाए जाने को लेकर जानकारी मिली है. रांची रेल मंडल की ओर से जानकारी दी गई है कि अब तक 6 कर्मचारियों की कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हो चुकी है. वहीं और भी लोगों की कोरोना पॉजिटिव होने की संभावना जताई जा रही है.