रांची: राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 का आयोजन रांची के होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स में होगा. इस टूर्नामेंट का आयोजन 10 से 13 अक्टूबर तक होगा. कार्यक्रम में जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा, स्प्रिंटर्स मोहम्मद अनस, वीके विस्मयालोंग जंपर श्री शंकर, मेट्रिक मिलर जिनसन जॉनसन, महिला भाला धावक अनु रानी और शॉटपुट अजीत इंद्रपाल सिंह तूर जैसे दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
वहीं, एथलीट दुती चंद भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी. गौरतलब है कि, एशियन गेम्स ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल के नीरज चोपड़ा भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए थे. सर्जरी के बाद यह उनका पहला कंपटीशन होगा. 59वें ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मलेशिया, श्रीलंका समेत देश विदेश के लगभग 740 एथलीट शामिल होंगे. जिसमे फ्लोरेंस बारला समेत झारखंड के 25 एथेलीट भी हिस्सा लेंगे.
ये भी देखें- नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने कसा शिकंजा, राज्य में टारगेट बेस्ड अभियान की शुरुआत
59वें नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019
- एथलीट की संख्या-740
- महिला-253
- पुरुष-487
- इवेंट-45
- टीम-31