रांची: जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस एक्सआईएसएस (XISS) रांची का 59वां दीक्षांत समारोह 16 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस साल दीक्षांत समारोह का आयोजन ऑनलाइन होगा. इस समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे.
विद्यार्थियों के बीच ऑनलाइन डिप्लोमा सर्टिफिकेट का होगा वितरण
दीक्षांत समारोह के दौरान 2018 -2020 बैच के 304 विद्यार्थियों के बीच ऑनलाइन डिप्लोमा सर्टिफिकेट बांटे जाएंगे. एक्सआईएसएस के ऑडिटोरियम में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस ऑनलाइन वर्चुअल समारोह में देश के सभी क्षेत्रों से स्नातक के छात्र, उनके अभिभावक, पूर्व छात्र संघ के सदस्य और कई गणमान्य जुड़ेंगे. दीक्षांत कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एक्सआईएसएस के यूट्यूब चैनल पर भी होगा. समारोह में कुल 304 विद्यार्थियों को डिप्लोमा सर्टिफिकेट दिया जाएगा, जिसमें 26 विद्यार्थियों के बीच 11 को स्वर्ण, 8 को रजत और 5 को कांस्य मेडल और दो विद्यार्थियों को नकद राशि और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे.
इसे भी पढे़ं: JUT ने किया नई शिक्षा नीति को लेकर कमेटी का गठन, अध्यक्ष समेत कई सदस्य करेंगे नीति का अध्ययन
विद्यार्थियों के ओर से विशेष तैयारी
संस्थान ने विद्यार्थियों की शारीरिक अनुपस्थिति की कमी को पूरा करने के लिए विशेष तैयारी की है. सभी स्नातक विद्यार्थियों के चित्रों को पारंपरिक पोशाक यानि दीक्षांत समारोह के गाउन में समारोह के दौरान दिखाया जाएगा, साथ ही सभी स्नातक विद्यार्थियों के ओर से एक प्रतिज्ञा पाठन भी समारोह में आयोजित होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विद्यार्थियों को संबोधित भी करेंगे.