रांची: झारखंड में जून महीने में औसत से 56% कम बारिश हुई है. सात दिन पहले तक स्थिति और ज्यादा खराब थी, जब 21 जून तक सामान्य 101.5 MM की जगह सिर्फ 19.8 मिलीमीटर (सामान्य से 56% कम) बारिश राज्य में हुई थी. पिछले चार दिनों से राज्यभर में मानसून के सक्रिय रहने और इस बीच 51.4 मिलीमीटर वर्षा होने से अब यह कमी 71% से घटकर 56% रह गयी है.
ये भी पढ़ें: घड़ा का पानी देख बोले पाहन- इस वर्ष झारखंड में सामान्य होगी मानसून की बारिश
झारखंड में मानसून सक्रिय हो गया है, मगर इस बार बारिश की बात की जाए तो राज्य में जून महीने में औसत से कम बारिश हुई है. जो आंकड़े आए हैं उससे पता चलता है कि राज्य में सामान्य से 56% कम वर्षा हुई है. हालांकि कृषि पदाधिकारी विकास कुमार के अनुसार जिस तरह से लगातार वर्षा पूरे राज्य भर में हो रही है, उसके बाद कम बारिश का कोई खास असर खेती पर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि राज्य में जून के अंत या जुलाई महीने में ही बिचड़ा डालने का काम होता है. अब खेतों में पानी है, इसलिए किसान बिचड़ा डालने का काम शुरू कर रहे हैं.
विकास कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि राज्य में वैसे 31 जुलाई तक रोपनी का समय कहा जाता है, लेकिन झारखंड में रोपनी 15-20 अगस्त तक भी चलता रहता है. ऐसे में राज्य में देर से आई मानसून और जून में कम बारिश का कोई नकारात्मक प्रभाव तब तक नहीं पड़ेगा जबतक की आने वाले दिनों में मानूसन की बारिश कम न हो. उन्होंने उम्मीद जताई कि जून के समाप्त होते होते झारखंड में मानसून की बारिश सामान्य वर्षापात के करीब जरूर पहुँच जाएगा,क्योंकि अभी 30 जून तक बारिश का पूर्वानुमान मौसम केंद्र ने जारी कर रखा है.
इस वर्ष 28 लाख 35 हजार हेक्टेयर में खरीफ फसल लगाने का है लक्ष्य: कृषि विभाग ने इस वर्ष राज्य में 28 लाख 35 हजार हेक्टेयर भूमि में खरीफ फसल लगाने का लक्ष्य रखा है. इसमें से 1800 हजार हेक्टेयर में धान, 312 हजार हेक्टेयर में मक्का, 50 हजार हेक्टेयर में मिलेट्स, 60 हजार हेक्टेयर में दलहन, 613 हजार हेक्टेयर में तिलहन की खेती करने का लक्ष्य रखा गया है.
कृषि निदेशालय से मिली जानकारी के अनुसार बीज कंपनियों को 20 जून तक 68 हजार 83 क्विंटल बीज आपूर्ति का आर्डर दिया गया था, जिसमें से 36 हजार 820 क्विंटल बीज सरकार खरीद चुकी है. राज्य में 14218 क्विंटल बीज किसानों के बीच बांटा भी गया है.
अगले दो-तीन दिन होती रहेगी वर्षा: मौसम केंद्र रांची के अनुसार पिछले 36 घंटें में अच्छी वर्षा राज्यभर में हुई है. 29 जून से इसमें थोड़ी कमी आने के बावजूद अच्छी वर्षा राज्यभर में होने का अनुमान मौसम केंद्र ने लगाया है.