कोवैक्सीन का 5000 वायल पहुंचा रांची, दो दिन पहले आये थे कोविशील्ड वैक्सीन के 5818 वायल - कोविशील्ड
झारखंड में कोरोना टीका की कमी नहीं हो इसको लेकर लगातार कोशिश की जा रही है. मंगलवार को कोवैक्सीन का 5000 वायल रांची पहुंचा. इस वैक्सीन को नामकुम के स्टेट वेयर हाउस में रखा गया है.
रांचीः राज्य में पहले से 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों के लिए टीकाकरण अभियान चल रहा था. 14 मई से 18 से 44 वर्ष के बीच वाले लोगों को टीका दिया जा रहा है. इन लोगों के बीच टीका की कमी नहीं हो, इसको लेकर राज्य सरकार 18 से 44 वर्ष के बीच वाले लोगों के लिए अपने बजटीय प्रावधानों से व्यवस्था कर रही है. मंगलवार को कोवैक्सीन के 5000 वायल रांची पहुंचे हैं. इस वैक्सीन को नामकुम के स्टेट वेयर हाउस में रखा गया है. वहीं, दो दिनों पहले कोविशील्ड के 5818 वायल की खेप आई थी.
यह भी पढ़ेंःकोरोना की तीसरी लहर को लेकर शिक्षा विभाग अलर्ट, विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ की गई उच्च स्तरीय बैठक
अब तक कितनी वैक्सीन आई झारखंड
स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारी ने बताया कि अभी तक कोविशील्ड के 34 लाख 61 हजार 350 डोज और कोवैक्सीन के 6 लाख 87 हजार 760 डोज झारखंड पहुंच चुका है.
17 मई तक कितने लोगों को लगी वैक्सीन
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी तक 30 लाख 13 हजार 713 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज और 6 लाख 73 हजार 46 लोगों ने कोरोना का दूसरी डोज ले चुके हैं.
जिलों को भेजी जा रही वैक्सीन
18 प्लस लोगों के लिए 16 मई को आए वैक्सीन को सभी जिलो में डिस्ट्रीब्यूट कर दिया गया है. वहीं, मंगलवार को आए 45 वर्ष से ऊपर के उम्र वालों के लिए वैक्सीन बुधवार को सभी जिलों को भेज दी जाएगी.