ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: सिक्किम में फंसे 500 लोगों में झारखंड के कई पर्यटक, आर्मी ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया - रांची न्यूज

चाइना बॉडर से घूम कर आ रहे 500 पर्यटकों को आर्मी ने रेसक्यू कर सुरक्षित स्थान में भेज दिया है. सभी पर्यटक 5 दिनों से घाटी में फंसे. रामगढ के पर्यटक ने ETV भारत को वीडियो भेज कर सुरक्षित होने का प्रमाण दिया है.

पर्यटकों को सुरक्षित स्थान ले जाते सेना के जवान
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 9:35 PM IST

Updated : Jun 21, 2019, 9:56 PM IST

गंगटोक/सिक्किम: चाइना बॉर्डर गुरुदेव मार घूम कर लौट रहे 500 पर्यटक गंगटोक से 100 किलोमीटर आगे लाचेन की घाटी में पिछले 5 दिनों से फंसे हैं. बारिश और लैंडसाइड स्लाइडिंग के कारण कई पुल पुलिया ध्वस्त हो चुकी हैं. जिसके कारण लाचेन घाटी में पिछले 5 दिनों से फंसे 500 पर्यटकों को आर्मी के सहयोग से निकालने की कवायद जारी है. ईटीवी भारत को घाटी में फंसे रामगढ़ के पर्यटक ने वीडियो भेज वहां के हालात बताया है.

देखें exclusive खबर

उन्होंने बताया कि गंगटोक से 500 पर्यटकों का झुंड चाइना बॉडर गुरुदो मार घूमने गया हुआ था. इस जत्थे में रामगढ़ के भी पर्यटक शामिल है. उन्होंने बताया कि जब वे लोग चाइना बॉर्डर गुरुदो मार घूम कर लौट रहे थे. तभी हल्की बारिश में ही लैंड स्लाइडिंग हो गई. जिसमें रास्ते में पड़ने वाले कई पुलिया ध्वस्त हो गए. घाटी में वे लोग फंस गए, उन्हें लगा कि शायद वे लोग अब नहीं बच पाएंगे लेकिन घाटी में रह रहे स्थानीय लोगों ने फंसे पर्यटकों का बहुत सहयोग किया. 4 दिनों तक किसी तरह पर्यटकों को स्थानीय लोगों ने भोजन मुहैया कराया. शुक्रवार को 5वें दिन आर्मी के जवानों ने पर्यटकों को मौत के मुंह से बाहर निकाला.

ये भी पढ़ें- सेंड आर्ट्स के जरिए योग का संदेश, पीएम की आकर्षक आकृति

दुर्गम और खतरनाक घाटियों के बीच पानी की तेजधार से बचते बचाते उनलोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. सभी पर्यटकों ने आर्मी को तहे दिल से धन्यवाद दिया. सभी पर्यटक सकुशल वहां से निकल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंच रहे हैं.

गंगटोक/सिक्किम: चाइना बॉर्डर गुरुदेव मार घूम कर लौट रहे 500 पर्यटक गंगटोक से 100 किलोमीटर आगे लाचेन की घाटी में पिछले 5 दिनों से फंसे हैं. बारिश और लैंडसाइड स्लाइडिंग के कारण कई पुल पुलिया ध्वस्त हो चुकी हैं. जिसके कारण लाचेन घाटी में पिछले 5 दिनों से फंसे 500 पर्यटकों को आर्मी के सहयोग से निकालने की कवायद जारी है. ईटीवी भारत को घाटी में फंसे रामगढ़ के पर्यटक ने वीडियो भेज वहां के हालात बताया है.

देखें exclusive खबर

उन्होंने बताया कि गंगटोक से 500 पर्यटकों का झुंड चाइना बॉडर गुरुदो मार घूमने गया हुआ था. इस जत्थे में रामगढ़ के भी पर्यटक शामिल है. उन्होंने बताया कि जब वे लोग चाइना बॉर्डर गुरुदो मार घूम कर लौट रहे थे. तभी हल्की बारिश में ही लैंड स्लाइडिंग हो गई. जिसमें रास्ते में पड़ने वाले कई पुलिया ध्वस्त हो गए. घाटी में वे लोग फंस गए, उन्हें लगा कि शायद वे लोग अब नहीं बच पाएंगे लेकिन घाटी में रह रहे स्थानीय लोगों ने फंसे पर्यटकों का बहुत सहयोग किया. 4 दिनों तक किसी तरह पर्यटकों को स्थानीय लोगों ने भोजन मुहैया कराया. शुक्रवार को 5वें दिन आर्मी के जवानों ने पर्यटकों को मौत के मुंह से बाहर निकाला.

ये भी पढ़ें- सेंड आर्ट्स के जरिए योग का संदेश, पीएम की आकर्षक आकृति

दुर्गम और खतरनाक घाटियों के बीच पानी की तेजधार से बचते बचाते उनलोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. सभी पर्यटकों ने आर्मी को तहे दिल से धन्यवाद दिया. सभी पर्यटक सकुशल वहां से निकल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंच रहे हैं.

Intro:
विजुअल एफटीपी में है रामगढ़ के एक पर्यटक रणधीर गुप्ता द्वारा भेजा गया है अभी सभी पर्यटक सुरक्षित स्थान पर हैं

Exculisive
Slug - चाइना बॉडर से घूम कर आय रहे पर्यटक 5 दिनों से फंसे घाटी में ,रामगढ के पर्यटक ने ETV भारत को वीडियो भेज कर सुरक्षित होने का प्रमाण दिया


--- चाइना बॉर्डर गुरुदेव मार घूम कर लौट रहे 500 पर्यटक गंगटोक से 100 किलोमीटर आगे लाचेन की घाटी में पिछले 5 दिनों से फंसे है , बारिश और लैंडसाइड स्लाइडिंग के कारण कई पुल पुलिया हुई ध्वस्त , जिसके कारण लाचेन घाटी में पिछले 5 दिनों से फंसे 500 पर्यटको को आर्मी के सहयोग से निकालने की कवायद जारी । ईटीवी भारत को वहां फंसे रामगढ़ के पर्यटक ने वीडियो भेज कर वहां के हालात बताएंBody:उन्होंने बताया कि गैंगटॉक से 500 पर्यटको का झुंड चाइना बॉडर गुरुदो मार घूमने गया हुआ था इस जत्थे में रामगढ़ के भी पर्यटक सामिल थे उन्होंने बताया कि जब वे लोग चाइना बॉर्डर गुरुदो मार घूम कर लौट रहे थे तभी हल्की बारिश में ही लैंड स्लाइडिंग हो गई जिसमें रास्ते मे पड़ने वाले कई पुलिया ध्यस्त हो गई बीचोबीच घाटी में वे लोग फंस गए उन्हें लगा कि शायद वे लोग अब नही बच पाएंगे लेकिन घाटी में रह रहे स्थानीय लोगो ने फंसे पर्यटको का बहुत सहयोग किया और 4 दिनों तक किसी तरह उन्हें भोजन मुहैया करते रहे आज 5वे दिन आर्मी के जवानों ने मानो उन्हें मौते से बाहर निकाला दुर्गम और खतरनाक घाटियो के विच पानी की तेज धारो से बचते बचाते उनलोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुचाया है सभी पर्यटको ने आर्मी को तहे दिल से अभिनन्दन किया क्योंकि उनकी डूबती जीवन के नैया के केवटहार आर्मी के जवान बनेConclusion:सभी पर्यटक आर्मी के मुरीद बन गए और संसत में पड़ी उनकी जान सकुशल वहां से निकल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंच रहे हैं
Last Updated : Jun 21, 2019, 9:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.