रांची: कोरोना महामारी के कारण लोग अब आंदोलन भी ऑनलाइन तरीके से कर रहे हैं. इसी कड़ी में झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संघ ने अपनी पुरानी मांग, इंटर डिस्ट्रिक्ट ट्रांसफर को लेकर सीएम और शिक्षा मंत्री को फेसबुक के जरिए मामले से अवगत कराया है. लगभग 5000 शिक्षकों ने एक साथ फेसबुक पर लाइव आकर सीएम और शिक्षा मंत्री को अपनी मांग से संबंधित ज्ञापन फेसबुक पर टैग किया है.
इसे भी पढ़ें- सुशांत सिंह मामले की CBI करेगी जांच, केंद्र ने मानी बिहार सरकार की सिफारिश
सीएम से मिलकर भी रखी जाएगी मांग
शिक्षकों का कहना है कि अगर इस ऑनलाइन आंदोलन के बाद भी मुख्यमंत्री ने अपने स्तर पर संज्ञान नहीं लिया तो शिक्षक राज्यस्तरीय डेटा संग्रह कर मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात करेंगे और मामले से अवगत कराएंगे. इसके बाद भी अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है तो झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संघ सड़कों पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा.