रांची: काफी दिन बाद झारखंड में कोरोना वायरस का आक्रामक रूप देखने को मिला है. 24 घंटे के भीतर कोरोना से संक्रमित 5 मरीजों की मौत हो गई है. इनमें सबसे ज्यादा 3 मरीजों की मौत रांची में हुई है, जबकि हजारीबाग में एक और धनबाद में एक मरीज की मौत हुई है. खास बात है कि कल के मुकाबले आज झारखंड में कोरोना से 230 लोग संक्रमित हुए हैं. इसकी तुलना में 203 मरीज रिकवर हुए हैं.
इसे भी पढे़ं: कोविड-19 के नए वैरिएंट में भी कारगर हैं कोरोना वैक्सीन : स्वास्थ्य मंत्रालय
सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनदेखी
रांची में सबसे ज्यादा 107 लोग और जमशेदपुर में 26 लोग संक्रमित हुए हैं. 29 दिसंबर की रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड में अब तक कोरोना की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1025 हो गई है. 28 दिसंबर को 152 लोग संक्रमित हुए थे, जबकि 154 लोग रिकवर हो गए थे. इस दिन सिर्फ एक मरीज की मौत हुई थी. 27 दिसंबर को 192 लोग संक्रमित हुए थे और 179 रिकवर हुए थे. इस दिन 2 लोगों की मौत हुई थी. पिछले कुछ दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो रांची और जमशेदपुर में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित की पहचान हो रही है. जाहिर सी बात है कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनदेखी इसकी बड़ी वजह है.