रांची: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय राष्ट्रीय कृषि प्रसार प्रबंधन संस्थान, हैदराबाद के सहयोग से 4 से 8 मई तक 'कृषि प्रसार में सूचना संचार प्रौद्योगिकी एवं जनसंचार' विषय पर 5 दिवसीय ऑनलाइन ऑफ कैंपस प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है.
ये भी पढ़ें- गोड्डा का डमरू हाट बंद कराने गई पुलिस पर पथराव, दो सौ लोगों के खिलाफ केस
सूचना संचार प्रौद्योगिकी ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
बीएयू के कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह 4 मई को उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि होंगे जबकि कृषि संकाय के अधिष्ठाता डॉ एमएस यादव विशिष्ट अतिथि और मैनेज के महानिदेशक डॉ पी चंद्रशेखर सम्मानित अतिथि होंगे. कार्यक्रम में असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओड़िशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल सहित 20 राज्य से कुल 89 लोग भाग लेंगे. इनमें वैज्ञानिक, प्राध्यापक, आत्मा के परियोजना निदेशक, उप परियोजना निदेशक, कृषि विज्ञान केंद्र कर्मी और स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हैं. अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान मनीला फिलीपींस के भी दो वैज्ञानिकों की भागीदारी भी होगी.
कार्यक्रम के प्रशिक्षण समन्वयक डॉ बीके झा ने बताया कि प्रशिक्षण के विषयवस्तु में आईसीटी और जनसंचार की सामान्य अवधारणा के अलावा, सैसेंसिंग टेक्नोलॉजी, इंटरनेट आफ थिंग्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सोशल मीडिया, ई-कॉमर्स, इलेक्ट्रॉनिक कृषि बाजार, एसएमएस गेटवे, रिमोट सेंसिंग और जीआईएस, प्रबंधन सूचना पद्धति, डिसीजन सपोर्ट सिस्टम, सामुदायिक रेडियो तथा सूचना प्रौद्योगिकी के लिए आवश्यक जीवन कौशल शामिल रहेगा.
बीएयू के अलावा सीडैक कोलकाता, सीडैक नोएडा, सीडैक पुणे, मैनेज हैदराबाद, राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान कटक, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी तथा एक्सएलआरआई से विशेषज्ञ प्रशिक्षक आमंत्रित किए गए हैं. मैनेज हैदराबाद के वेबैक्स प्लेटफार्म पर यह कार्यक्रम ऑनलाइन संचालित किया जाएगा, जिसका समंवयन वहां के वरीय सहायक निदेशक भास्कर गुज्जी करेंगे.