ETV Bharat / state

रांची में 5 अपराधी गिरफ्तार, सुनसान सड़क पर लोगों से करते थे लूटपाट - डकैती की योजना

रांची में पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये सभी मुरी स्टेशन के पास सुनसान सड़क पर डकैती की योजना बना रहे थे. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने गुप्ती, चाकू समेत आधा दर्जन मोबाइल और बोलेरो बरामद किया है.

5 criminals arrested in Ranchi
अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 9:48 PM IST

रांची: पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए लूटपाट करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम ने मुरी स्टेशन के पास सुनसान सड़क पर डकैती की योजना बना रहे पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढे़ं: स्वास्थ्य सचिव के के सोन हुए आइसोलेट, अरुण कुमार सिंह को स्वास्थ्य विभाग का मिला प्रभार



कौन-कौन हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार लुटेरों में कष्णा महतो, रविदास करमाली, फुलचंद करमाली, संजय महतो और अब्दुल हई शामिल है. इन अपराधियों के पास से गुप्ती, चाकू समेत आधा दर्जन मोबाइल और बोलेरो बरामद किया गया है. पकड़े गए सभी आरोपी सिल्ली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. अपराधियों से हुई पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी मिली है कि गिरोह के सदस्य एनएच की सड़क पर लूटपाट और डकैती की वारदात को अंजाम देते थे.



लगातार मिल रही थी शिकायत
पूरे मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि एनएच की सड़क पर हथियार के बल पर लूटपाट की शिकायत लगातार मिल रही थी, इसी दौरान बीते रविवार की रात गुप्त सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति मुरी स्टेशन के पीछे सुनसान सड़क पर बोलेरो गाड़ी से घूम रहे हैं, जिसके बाद सिल्ली डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया गया, गठित टीम ने रविवार की रात छापेमारी कर अपराधियों को दबोच लिया. पूछताछ में अपराधियों ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल किया है. आरोपियों ने अपने कुछ और साथियों का भी नाम बताया है, जिसकी पुलिस तलाश में जुट गई है.

इसे भी पढे़ं: जोड़ियों के मिलन पर फिर लगा कोरोना का ग्रहण, कई शादियां टली, व्यापारियों में मायूसी




दूसरे शहर के लोगों को करते थे टारगेट
गिरफ्तार अपराधी फिल्मी अंदाज में लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे. आधी रात के बाद सड़कें जब सुनसान हो जाती थी, तब अपराधी लूटपाट करने के लिए सड़कों पर निकलते थे. एनएच की सड़कों पर अपनी बोलेरो गाड़ी से शिकार की तलाश में घूमते रहते थे. ये लोग वैसे लोगों को टारगेट नहीं करते थे, जो लोकल हैं. दूसरे शहर जाने वाली चार पहिया वाहन या फिर बाइक सवार को वो टारगेट करते थे. ये अपराधी एनएच की सड़क पर लोगों का पीछा कर पकड़ते थे और हथियार के बल पर लूटपाट करते थे, अपराधी धमकी भी देते थे कि इलाके में अगर गाड़ी धीमी की या रोका तो जान से मार देंगे.



एक साल में 50 से अधिक लोगों से की लूटपाट
ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी एक साल से एनएच की सड़क पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दे रहे थे, 50 से अधिक लोगों से अपराधी लूटपाट कर चुके हैं.

इसे भी पढे़ं: खूंटी सदर अस्पताल पहुंचन रहे रांची के कोरोना संक्रमित मरीज, ये है वजह



लूटपाट के लिए खरीदी थी बोलेरो
गिरफ्तार अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के लिए एक बोलेरो गाड़ी खरीदी थी. उसी गाड़ी में घूम-घूमकर लूटपाट करते थे. जब वे आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए निकलते थे, तब गाड़ी का नंबर प्लेट ही बदल देते थे, ताकि पहचान नहीं हो सके.

रांची: पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए लूटपाट करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम ने मुरी स्टेशन के पास सुनसान सड़क पर डकैती की योजना बना रहे पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढे़ं: स्वास्थ्य सचिव के के सोन हुए आइसोलेट, अरुण कुमार सिंह को स्वास्थ्य विभाग का मिला प्रभार



कौन-कौन हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार लुटेरों में कष्णा महतो, रविदास करमाली, फुलचंद करमाली, संजय महतो और अब्दुल हई शामिल है. इन अपराधियों के पास से गुप्ती, चाकू समेत आधा दर्जन मोबाइल और बोलेरो बरामद किया गया है. पकड़े गए सभी आरोपी सिल्ली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. अपराधियों से हुई पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी मिली है कि गिरोह के सदस्य एनएच की सड़क पर लूटपाट और डकैती की वारदात को अंजाम देते थे.



लगातार मिल रही थी शिकायत
पूरे मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि एनएच की सड़क पर हथियार के बल पर लूटपाट की शिकायत लगातार मिल रही थी, इसी दौरान बीते रविवार की रात गुप्त सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति मुरी स्टेशन के पीछे सुनसान सड़क पर बोलेरो गाड़ी से घूम रहे हैं, जिसके बाद सिल्ली डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया गया, गठित टीम ने रविवार की रात छापेमारी कर अपराधियों को दबोच लिया. पूछताछ में अपराधियों ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल किया है. आरोपियों ने अपने कुछ और साथियों का भी नाम बताया है, जिसकी पुलिस तलाश में जुट गई है.

इसे भी पढे़ं: जोड़ियों के मिलन पर फिर लगा कोरोना का ग्रहण, कई शादियां टली, व्यापारियों में मायूसी




दूसरे शहर के लोगों को करते थे टारगेट
गिरफ्तार अपराधी फिल्मी अंदाज में लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे. आधी रात के बाद सड़कें जब सुनसान हो जाती थी, तब अपराधी लूटपाट करने के लिए सड़कों पर निकलते थे. एनएच की सड़कों पर अपनी बोलेरो गाड़ी से शिकार की तलाश में घूमते रहते थे. ये लोग वैसे लोगों को टारगेट नहीं करते थे, जो लोकल हैं. दूसरे शहर जाने वाली चार पहिया वाहन या फिर बाइक सवार को वो टारगेट करते थे. ये अपराधी एनएच की सड़क पर लोगों का पीछा कर पकड़ते थे और हथियार के बल पर लूटपाट करते थे, अपराधी धमकी भी देते थे कि इलाके में अगर गाड़ी धीमी की या रोका तो जान से मार देंगे.



एक साल में 50 से अधिक लोगों से की लूटपाट
ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी एक साल से एनएच की सड़क पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दे रहे थे, 50 से अधिक लोगों से अपराधी लूटपाट कर चुके हैं.

इसे भी पढे़ं: खूंटी सदर अस्पताल पहुंचन रहे रांची के कोरोना संक्रमित मरीज, ये है वजह



लूटपाट के लिए खरीदी थी बोलेरो
गिरफ्तार अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के लिए एक बोलेरो गाड़ी खरीदी थी. उसी गाड़ी में घूम-घूमकर लूटपाट करते थे. जब वे आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए निकलते थे, तब गाड़ी का नंबर प्लेट ही बदल देते थे, ताकि पहचान नहीं हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.