रांचीः झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति एचसी मिश्रा के आदेशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जरिए रांची में मध्यस्थता की प्रक्रिया वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से शुरू हुई. इसी क्रम में दो दिनों में कुल 5 मामलों में समझौता हुआ. विशेषज्ञ मध्यस्थ निर्मल रंजन एवं नीलम शेखर, गिरीश मल्होत्रा के प्रयास से विवादों को सुलझाने में सफलता मिली है.
मध्यस्थ दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं से और दोनों पक्ष के वादी से पहले टेलीफोन से सम्पर्क कर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध्यस्थता कर रहे हैं, जिसमें दोनों पक्षकार एवं संबंधित अधिवक्ता अपने आवास से तथा मध्यस्थ भी अपने आवास से वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़े.
यह भी पढ़ेंः महिलाओं के नाम पर शुरू हुई एक रुपए रजिस्ट्री योजना बंद, राज्य सरकार ने लिया वापस
मध्यस्थ द्वारा अलग-अलग बैठकों में तथा संयुक्त बैठक करके मामले निस्तारित किए गए. बता दें कि लॉकडाउन के कारण मध्यस्थता प्रक्रिया पूरी तरह बंद हो गयी थी, लेकिन झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष एच.सी. मिश्रा के निर्देशानुसार वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध्यस्थता कराने संबंधी एक पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रांची को प्राप्त हुआ.
उसी निर्देश के आलोक में वीडियो कान्फ्रेंन्स के माध्यम से मध्यस्थता प्रारम्भ की गयी है, जिसमें सभी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं एवं पक्षकारों एवं अधिवक्ता के सहयोग से मामलों का निस्तारण भी बहुत तेजी से कर रहे है. बता दें कि मध्यस्थता में कुल 500 से भी अधिक मामले हैं, जो कि सुनवाई के अभाव में लंबित हैं. वीडियो कॉन्फ्रेन्स से मध्यस्थता प्रक्रिया में तेजी आयी है.