ETV Bharat / state

रांची: 30 नवंबर तक 49 दाल भात केंद्र में जरूरतमंदों को मिलेगा मुफ्त भोजन, दी गई स्वीकृति - 49 दाल भात केंद्र को मिली संचालन की अनुमति

रांची में मंगलवार को जुलाई से नवंबर तक के लिए दाल भात केंद्रों के संचालन की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. इसके तहत 31 मुख्यमंत्री और 18 विशेष दाल भात केंद्रों को जरूरतमंदों के लिए संचालित किया जाएगा.

ranchi news
दाल भात केंद्र
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 7:32 PM IST

रांची: कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जिले में जुलाई से नवंबर तक के लिए दाल भात केंद्रों की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसके तहत जिले में 31 मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र और 18 विशेष दाल भात केंद्रों की स्वीकृति नवंबर 2020 तक गरीब, असहाय, जरूरतमंदों के लिए संचालित रहेगी. इन केंद्रों में खाद्य आपूर्ति विभाग की तरफ से लाभुकों को प्रतिदिन मुफ्त भोजन कराने की व्यवस्था की गई है. सभी केंद्र के संचालकों को चावल, दाल, सोया और बड़ी मुफ्त दिया जा रहा है.

दाल भात केंद्रों की स्वीकृति प्रदान
वर्तमान में राज्य सरकार की तरफ से लॉकडाउन में कई छूट दी जा रही है. उसे ध्यान में रखते हुए कोविड-19 संकट के मद्देनजर स्वीकृति किए गए विभिन्न श्रेणियों के दाल भात केंद्रों को स्थगित करते हुए नियमित दाल भात केंद्रों के अलावे रांची जिला के लिए 31 मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र और 18 विशेष दाल भात केंद्रों की स्वीकृति जुलाई से नवंबर तक की अवधि के लिए प्रदान की गई है.


इसे भी पढ़ें-झारखंड के 2595 स्कूलों में बनाए गए थे क्वॉरेंटाइन सेंटर, बच्चों के आने से पहले कराया जाएगा सेनेटाइज


बता दें कि सरकार के खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर रांची जिला में नियमित 31 मुख्यमंत्री दाल भात केंद्रों के अलावा कोरोना संक्रमण के तहत 30 जून तक अवधि के लिए 40 विशेष दाल भात केंद्र, 30 विशिष्ट दाल भात केंद्र और 33 अतिरिक्त दाल भात केंद्र संचालित किए जा रहे थे. उन सभी केंद्र पर प्रतिदिन 200 व्यक्तियों को मुफ्त भोजन कराया जा रहा था.

रांची: कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जिले में जुलाई से नवंबर तक के लिए दाल भात केंद्रों की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसके तहत जिले में 31 मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र और 18 विशेष दाल भात केंद्रों की स्वीकृति नवंबर 2020 तक गरीब, असहाय, जरूरतमंदों के लिए संचालित रहेगी. इन केंद्रों में खाद्य आपूर्ति विभाग की तरफ से लाभुकों को प्रतिदिन मुफ्त भोजन कराने की व्यवस्था की गई है. सभी केंद्र के संचालकों को चावल, दाल, सोया और बड़ी मुफ्त दिया जा रहा है.

दाल भात केंद्रों की स्वीकृति प्रदान
वर्तमान में राज्य सरकार की तरफ से लॉकडाउन में कई छूट दी जा रही है. उसे ध्यान में रखते हुए कोविड-19 संकट के मद्देनजर स्वीकृति किए गए विभिन्न श्रेणियों के दाल भात केंद्रों को स्थगित करते हुए नियमित दाल भात केंद्रों के अलावे रांची जिला के लिए 31 मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र और 18 विशेष दाल भात केंद्रों की स्वीकृति जुलाई से नवंबर तक की अवधि के लिए प्रदान की गई है.


इसे भी पढ़ें-झारखंड के 2595 स्कूलों में बनाए गए थे क्वॉरेंटाइन सेंटर, बच्चों के आने से पहले कराया जाएगा सेनेटाइज


बता दें कि सरकार के खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर रांची जिला में नियमित 31 मुख्यमंत्री दाल भात केंद्रों के अलावा कोरोना संक्रमण के तहत 30 जून तक अवधि के लिए 40 विशेष दाल भात केंद्र, 30 विशिष्ट दाल भात केंद्र और 33 अतिरिक्त दाल भात केंद्र संचालित किए जा रहे थे. उन सभी केंद्र पर प्रतिदिन 200 व्यक्तियों को मुफ्त भोजन कराया जा रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.