रांचीः कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से बचाव को लेकर पूरे देश में कोरोना टीकाकरण अभियान (Corona Vaccination Campaign) चलाया जा रहा है. झारखंड में भी कोरोना टीकाकरण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. कोरोना संक्रमण से मानसिक रोगी भी सुरक्षित रहे. इसको लेकर रांची जिला प्रशासन(Ranchi District Administration) की ओर से मानसिक रोग अस्पताल में टीकाकरण कैंप (Vaccination Camp) लगाया गया, जहां चार दिनों में 456 मानसिक रोगियों को कोरोना टीका का पहला डोज दिया गया.
यह भी पढ़ेंःकोरोना से निपटने के लिए देश में झारखंड का तीसरा स्थान, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता उत्साहित
जिला प्रशासन ने पिछले माह में 6 जुलाई को सीआईपी कांके में मानसिक रोगियों के लिए टीकाकरण कैंप लगाया था. इस कैंप में 45 मानसिक रोगियों को कोरोना टीका दिया गया था. इसके बाद 11 अगस्त से रिनपास में कैंप की व्यवस्था की गई.
डॉक्टरों की देखरेख में दिया गया टीका
विशेषज्ञ डॉक्टरों से सलाह लेने के बाद चार दिनों में 456 मानसिक रोगियों को टीका लगाया गया. अपर समाहर्ता सह कार्यपालक दंडाधिकारी संजय कुमार प्रसाद और डीआरसीएच के डॉ खलखो की देखरेख में जिला प्रशासन की टीम ने 11 अगस्त को 111, 12 अगस्त को 125, 14 अगस्त को 150 और 16 अगस्त को 70 मानसिक रोगियों को कोरोना टीका लगाया.
राज्य का सबसे बड़ा मानसिक रोग अस्पताल है रिनपास
देश का सबसे पहला मनोरोगियों का अस्पताल सीआईपी है, तो राज्य का सबसे बड़ा मानसिक रोगियों का अस्पताल रिनपास है. इन दोनों अस्पतालों में मानसिक रोगियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इस स्थिति में कोरोना से बचाव को लेकर चलाया गया टीकाकरण अभियान सराहनीय है.