मयूरभंज: नागपुर में काम कर रहे झारखंड के 40 प्रवासी मजदूर पैदल ही अपने राज्य को वापस आ रहे थे. ओडिशा के मयूरभंज में पुलिस ने इन्हें क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया है.
झारपोखरिया में क्वॉरेंटाइन
ये मजदूर नागपुर से पैदल झारखंड जा रहे थे. उसी दौरान पुलिस ने ओडिशा के मयूरभंज जिले स्थित झारपोखरीया में इन्हें रोक लिया. जो ओडिशा और झारखंड के सीमा पर पड़ता है. इन मजदूरों को मयूरभंज के उस क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है, जहां पहले से प्रवासी मजदूर सहित विभिन्न रांज्यों के 484 लोग हैं.
ये भी पढ़ें-LOCKDOWN: जानिए ड्यूटी और परिवार के बीच कैसे तालमेल बिठाती हैं दुमका डीसी राजेश्वरी बी
खाने-पीने में हो रही थी कठिनाई
मजदूरों का कहना है कि वो सभी नागपुर में रहते हैं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से उन्हें खाने-पीने में कठिनाई हो रही थी. उनलोगों के पास जो पैसे थे, वो भी समाप्त हो गए थे, जिस वजह से वो 14 तारीख को ही झारखंड के लिए चल दिए थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण पुलिस ने उन्हें ओडिशा के मयूरगंज जिले के झारपोखरिया में रोक लिया.