रांचीः वर्ष 2021 में होने वाली मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा को देखते हुए शिक्षा विभाग की ओर से सिलेबस संशोधित कर छोटा किया जा रहा है, तो वहीं सरकारी स्कूलों में पहली से बारहवीं तक के भी सिलेबस संशोधित किया जा रहा है. सिलेबस में 40 फीसदी कटौती की गई है. संशोधित सिलेबस को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सहमति दे दी है. संभवत विभाग की ओर से शुक्रवार को संशोधित सिलेबस जारी किया जाएगा.
कोरोना महामारी के मद्देनजर इस वर्ष झारखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले पहली से बारहवीं तक के विद्यार्थियों का सिलेबस संशोधित किया गया है. सिलेबस में 40 फीसदी की कटौती की गई है. कई अहम बिंदुओं को बदला गया है. इसके अलावा इंटर और मैट्रिक परीक्षा को लेकर भी तैयारियां की जा रही हैं. इसी बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिलेबस कटौती से जुड़ी प्रस्ताव को मंजूरी दी है.
शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को संशोधित सिलेबस जारी किया जाएगा. जानकारी मिल रही है कि प्लस टू स्कूल के साथ-साथ आठवीं तक के सिलेबस में 40 फीसदी तक की कटौती कर दी गई है.
गणित विज्ञान के कई सब चैप्टर हटाए गए हैं .वहीं मैट्रिक के सिलेबस में जो छात्र नौवीं क्लास में पढ़ चुके हैं या फिर 11वीं में पढ़ने वाले हैं उसे भी हटाया गया है.
शिक्षा विभाग की परेशानी
हालांकि तमाम विद्यार्थियों तक संशोधित सिलेबस की जानकारी कैसे पहुंचाई जाए. यह फिलहाल विभाग के लिए परेशानी है. विभाग इस मामले को लेकर चिंतन मंथन कर रही है. कि हर एक बच्चों तक सिलेबस को लेकर जानकारी मुहैया कैसे कराई जा सके.
यह भी पढ़ेंः रांची में खुला NIA का दफ्तर, कई बड़े मामलों की जांच में आएगी तेजी
शिक्षा विभाग अपने तमाम सोर्स के जरिए स्कूलों में मैट्रिक और इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं को बुलाकर सिलेबस कटौती की जानकारी देने पर विचार कर रही है. जैक की ओर से जल्द ही सिलेबस के आधार पर मॉडल प्रश्नपत्र भी जारी कर दिया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी में कोई परेशानी न हो.