ETV Bharat / state

झारखंड हाईकोर्ट में कोरोना का कहर, पीए, कोर्ट मास्टर सहित 4 लोग पॉजिटिव हुए - झारखंड हाईकोर्ट में कोरोना ने फैलाई दहशत

झारखंड में कोरोना अब तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. आम से लेकर खास लोग कोरोना की चपेट में आ रहे है. कोरोना ने झारखंड हाई कोर्ट में भी कहर बरपाया है. यहां 4 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

हाई कोर्ट में कोरोना का कहर
हाई कोर्ट में कोरोना का कहर
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 9:21 PM IST

रांचीः झारखंड में कोरोना बेलगाम होता जा रहा है. राज्य के अधिकांश जिलों में इसके तेजी से मरीज बढ़ रहे हैं. इसी क्रम में झारखंड हाईकोर्ट के पीए, कोर्ट मास्टर, ड्राइवर और चपरासी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इन लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद झारखंड हाईकोर्ट के कर्मचारियों में दहशत का माहौल बन गया है.


झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ ने बताया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में कोरोना का भीषण प्रकोप बढ़ रहा है. इसकी चपेट में झारखंड हाई कोर्ट के भी कई कर्मचारी आ गए हैं. उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर हाईकोर्ट के कर्मचारियों का सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया था. 50 लोगों के सैंपल में से लगभग 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

अन्य 100 से अधिक कर्मचारियों का भी सैंपल जांच के लिए लगातार भेजा जा रहा है. हाई कोर्ट परिसर में चल रहे न्यायिक कार्य और गैर न्यायिक कार्य को तत्काल स्थगित कर दिया गया है.

बता दें कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 13 जुलाई से ही हाई कोर्ट परिसर को सील करके सेनेटाइज किया जा रहा था. बाद में उसे फिर बढ़ा दिया गया है. झारखंड में कोरोनो से कोई वर्ग अछूता नहीं है. राज्य में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को राज्य में 305 मरीज पाए गए. वहीं राज्य में 179 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हैं. इसमें से 7 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में कोरोना की चपेट में 179 पुलिसकर्मी, पुलिस मुख्यालय ने जारी की लिस्ट

हाल ही के दिनों में रांची राजधानी के थानों में भी कोविड-19 का टेस्ट करवाया गया था, जहां कई थाना प्रभारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, टेस्ट करवाने के बाद भी सभी पुलिसकर्मी लगातार ड्यूटी कर रहे हैं, जबकि जांच रिपोर्ट टुकड़े टुकड़े में आ रही है. इस वजह से कौन सा संक्रमित है पता ही नहीं चल पा रहा है.

रांचीः झारखंड में कोरोना बेलगाम होता जा रहा है. राज्य के अधिकांश जिलों में इसके तेजी से मरीज बढ़ रहे हैं. इसी क्रम में झारखंड हाईकोर्ट के पीए, कोर्ट मास्टर, ड्राइवर और चपरासी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इन लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद झारखंड हाईकोर्ट के कर्मचारियों में दहशत का माहौल बन गया है.


झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ ने बताया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में कोरोना का भीषण प्रकोप बढ़ रहा है. इसकी चपेट में झारखंड हाई कोर्ट के भी कई कर्मचारी आ गए हैं. उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर हाईकोर्ट के कर्मचारियों का सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया था. 50 लोगों के सैंपल में से लगभग 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

अन्य 100 से अधिक कर्मचारियों का भी सैंपल जांच के लिए लगातार भेजा जा रहा है. हाई कोर्ट परिसर में चल रहे न्यायिक कार्य और गैर न्यायिक कार्य को तत्काल स्थगित कर दिया गया है.

बता दें कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 13 जुलाई से ही हाई कोर्ट परिसर को सील करके सेनेटाइज किया जा रहा था. बाद में उसे फिर बढ़ा दिया गया है. झारखंड में कोरोनो से कोई वर्ग अछूता नहीं है. राज्य में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को राज्य में 305 मरीज पाए गए. वहीं राज्य में 179 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हैं. इसमें से 7 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में कोरोना की चपेट में 179 पुलिसकर्मी, पुलिस मुख्यालय ने जारी की लिस्ट

हाल ही के दिनों में रांची राजधानी के थानों में भी कोविड-19 का टेस्ट करवाया गया था, जहां कई थाना प्रभारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, टेस्ट करवाने के बाद भी सभी पुलिसकर्मी लगातार ड्यूटी कर रहे हैं, जबकि जांच रिपोर्ट टुकड़े टुकड़े में आ रही है. इस वजह से कौन सा संक्रमित है पता ही नहीं चल पा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.