रांची: शहर से ह्यूमन ट्रैफिकिंग कर पांच लड़कियों को हैदराबाद ले जा रहे तस्करों को रेलवे पुलिस ने पकड़ा है. पकड़ने के बाद सभी को कोतवाली थाना स्थित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट थाने को सौंप दिया. मानव तस्करी के आरोपी इन लड़कियों को नर्स की ट्रेनिंग के नाम पर हैदराबाद ले जाने की कोशिश में जुटे थे.
संदिग्ध अवस्था में देख हुआ शक
रांची स्टेशन पर तैनात रेल सुरक्षाबलों के जवानों ने संदिग्ध अवस्था में उन्हें देख लिया. इसके बाद उन्होंने अपने वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद इन लड़कियों को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया. वहीं कोतवाली पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में हजारीबाग निवासी मीना कुमारी और रविरंजन, धनबाद जिले के कार्तिक विश्वकर्मा और रांची का रहने वाला सुभाष शामिल है. पुलिस ने सभी आरोपियों का कोविड-19 टेस्ट करवाया. रिपोर्ट आने के बाद सभी को जेल भेजा जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- कोरोना पर लोकतंत्र की जीत, दुमका और बेरमो में उम्मीद से ज्यादा हुई वोटिंग
नर्स की ट्रेनिंग दिलाने के नाम पर ले जा रहे थे
कोतवाली थाना प्रभारी बृज कुमार ने बताया कि इन लड़कियों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उन्हें नर्स की ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद ले जाया जा रहा है, इस मामले में पूछताछ में सभी ने न किसी संस्था का नाम बताया, ना ही ट्रेनिंग के लिए कोई वैधानिक दस्तावेज पेश किए, लड़कियों के परिजनों से बात करने पर पता चला कि उन्हें भी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. पांच लड़कियों में हजारीबाह, चतरा और लतेहार जिले के लड़की शामिल हैं, जिसमें तीन नाबालिग और दो बालिग हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.