ETV Bharat / state

रांची में लेडी डॉन प्रियंका गिरफ्तार, कारोबारियों से वसूल रही थी रंगदारी - बिल्डरों से रंगदारी की मांग

रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा की प्रेमिका प्रियंका को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके साथ-साथ तीन अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. प्रियंका सुजीत सिन्हा गिरोह में सेकंड इन चीफ का पद भी संभाल रही थी.

4 criminals arrested including girlfriend of gangster Sujeet Sinha in Ranchi
अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 10:32 PM IST

रांची: जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा की प्रेमिका प्रियंका लेडी डॉन बनकर रांची में सुजीत के आपराधिक साम्राज्य संभाल रही थी. प्रियंका सुजीत सिन्हा गिरोह में सेकंड इन चीफ का पद भी संभाल रही थी. मामले में रांची पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रियंका सहित चार बड़े अपराधियों को धर दबोचा है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें: कुख्यात गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड समेत पांच अपराधी गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस



मांगी जा रही रही थी रंगदारी
सुजीत सिन्हा के नाम पर रांची के बड़े कारोबारियों और बिल्डरों से रंगदारी की मांग की जा रही थी. यह सिलसिला लंबे समय से चलते आ रहा था. हाल में करीब एक करोड़ रुपये की रंगदारी लेडी डॉन के जरिए उठाया भी जा चुका है, लेकिन एक बड़े कारोबारी और राजनीति से जुड़े व्यक्ति से रंगदारी मांगने और हत्या की धमकी के बाद सुजीत सिन्हा की प्रेमिका सहित पूरा गैंग पुलिस के रडार पर आ गया. इसके बाद रांची पुलिस ने एक-एक कर सभी को दबोच लिया. पकड़े जाने से पहले संबंधित जमीन कारोबारी की हत्या की योजना भी बना चुके थे. रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया है. एसएसपी ने बताया कि सुजीत सिन्हा का गिरोह रांची और आसपास प्रियंका ही चला रही थी. किससे रंगदारी मांगना है, किसे धमकी देना है, गैंग में किन्हें रखना है, किन्हें हटाना है, सब कुछ प्रियंका के जिम्मे था. प्रियंका सीधे सुजीत सिन्हा से जुड़ी हुई थी. सुजीत सिन्हा का मैसेंजर घाघीडीह जेल के ही कुछ कर्मी बने थे, जो जेल से उसका मैसेज बाहर प्रियंका तक पहुंचाते थे. संबंधित मैसेंजरों के बारे भी रांची पुलिस पता लगा रही है. जमशेदपुर के घाघीडीह जेल प्रबंधन को उनके बारे में रिपोर्ट भी किया जाएगा.



कौन कौन हुए गिरफ्तार

  • रिंटू सिंह
  • प्रियंका सिंह उर्फ, अंकित प्रताप सिंह
  • अंकित का भाई विकास सिंह उर्फ छोटू



गर्ल्स हॉस्टल में रहकर चला रही थी गैंग
सुजीत सिन्हा की प्रेमिका प्रियंका सिन्हा रांची के कडरू स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में रहकर पूरा गैंग चला रही थी. उसने अपने गैंग में दो सगे भाइयों अंकित और विकास को भी जोड़ा था. प्रियंका ने रांची में अपने अलग-अलग गुर्गों के माध्यम से जमीन कारोबारियों की लिस्ट तैयार की थी. संबंधित लिस्ट के आधार पर वह खुद जमीन कारोबारी और बिल्डरों को कॉल करती थी. कॉल कर सभी से रंगदारी में पैसे या डेवलपमेंट वाले काम में हर प्रोजेक्ट पर एक फ्लैट की मांग करती थी. वह कहा करती थी एक पूरे फ्लैट की कीमत दो वरना गोली मार दी जााएगी. कई बिल्डरों ने सुजीत सिन्हा के नाम पर मांगे गए रंगदारी के पैसे डर से दे दिए थे. हालांकि एक बड़े कारोबारी से रंगदारी मांगने के बाद गैंग की गतिविधि पुलिस के सामने आ गई और प्रेमिका सहित चार लोग पकड़े गए.

इसे भी पढ़ें: चाईबासा में 10 किलो का केन बम बरामद, सीआरपीएफ ने सर्च अभियान किया तेज



सुजीत सिन्हा की संपत्ति होगी अटैच, जांच कर रही पुलिस
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि रांची में बड़े पैमाने पर सुजीत सिन्हा के प्रॉपर्टी की जानकारी मिल रही है, सारी संपत्ति अटैच किए जाने के लिए ईडी को पत्र लिखा जाएगा, उसकी प्रॉपर्टी की सूची तैयार की जा रही है, गहनता से उसका सत्यापन चल रहा है. सुजीत सिन्हा उम्रकैद की सजा काट रहा है. उसके गैंग पर भी झारखंड पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पिछले दो महीने में राज्य के अलग-अलग जिलों की पुलिस ने गैंग के अमन साव, बसंत गंझू सहित 16 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सुजीत सिन्हा गैंग को उस समय बड़ा झटका लगा जब रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी अमन साव को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि इसके बाद भी सुजीत सिन्हा लगातार रंगदारी मांग रहा है.



दर्जनों मामलों का आरोपी है सुजीत सिन्हा
सुजीत सिन्हा के खिलाफ आ‌र्म्स एक्ट, रंगदारी और हत्या सहित 51 केस दर्ज हैं. उसके गिरोह में दर्जनों अपराधी शामिल हैं. गिरोह के कुछ अपराधी वर्तमान में फरार हैं और कुछ सक्रिय हैं. इसके अलावा कुछ अपराधी जमानत पर हैं, जिसके जरिए सुजीत जेल के अंदर से ही गिरोह चला रहा है. हजारीबाग कोर्ट में मारे गए गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव के खास शूटरों में सुजीत सिन्हा की गिनती होती थी. सुजीत सिन्हा ने सुशील की मौत का बदला लेने के लिए भोला पांडेय गिरोह के सरगना विकास तिवारी की हत्या की साजिश भी रची थी. सुजीत सिन्हा ने ही अपराधी लवकुश शर्मा के जरिए इंजीनियर समरेंद्र प्रताप सिंह को मारने की साजिश रची थी. रांची पुलिस ने इस मामले में सुजीत को गिरफ्तार किया था. पलामू, रांची समेत अन्य जिलों में उसके खिलाफ दर्जनों आपराधिक कांड दर्ज हैं.

रांची: जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा की प्रेमिका प्रियंका लेडी डॉन बनकर रांची में सुजीत के आपराधिक साम्राज्य संभाल रही थी. प्रियंका सुजीत सिन्हा गिरोह में सेकंड इन चीफ का पद भी संभाल रही थी. मामले में रांची पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रियंका सहित चार बड़े अपराधियों को धर दबोचा है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें: कुख्यात गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड समेत पांच अपराधी गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस



मांगी जा रही रही थी रंगदारी
सुजीत सिन्हा के नाम पर रांची के बड़े कारोबारियों और बिल्डरों से रंगदारी की मांग की जा रही थी. यह सिलसिला लंबे समय से चलते आ रहा था. हाल में करीब एक करोड़ रुपये की रंगदारी लेडी डॉन के जरिए उठाया भी जा चुका है, लेकिन एक बड़े कारोबारी और राजनीति से जुड़े व्यक्ति से रंगदारी मांगने और हत्या की धमकी के बाद सुजीत सिन्हा की प्रेमिका सहित पूरा गैंग पुलिस के रडार पर आ गया. इसके बाद रांची पुलिस ने एक-एक कर सभी को दबोच लिया. पकड़े जाने से पहले संबंधित जमीन कारोबारी की हत्या की योजना भी बना चुके थे. रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया है. एसएसपी ने बताया कि सुजीत सिन्हा का गिरोह रांची और आसपास प्रियंका ही चला रही थी. किससे रंगदारी मांगना है, किसे धमकी देना है, गैंग में किन्हें रखना है, किन्हें हटाना है, सब कुछ प्रियंका के जिम्मे था. प्रियंका सीधे सुजीत सिन्हा से जुड़ी हुई थी. सुजीत सिन्हा का मैसेंजर घाघीडीह जेल के ही कुछ कर्मी बने थे, जो जेल से उसका मैसेज बाहर प्रियंका तक पहुंचाते थे. संबंधित मैसेंजरों के बारे भी रांची पुलिस पता लगा रही है. जमशेदपुर के घाघीडीह जेल प्रबंधन को उनके बारे में रिपोर्ट भी किया जाएगा.



कौन कौन हुए गिरफ्तार

  • रिंटू सिंह
  • प्रियंका सिंह उर्फ, अंकित प्रताप सिंह
  • अंकित का भाई विकास सिंह उर्फ छोटू



गर्ल्स हॉस्टल में रहकर चला रही थी गैंग
सुजीत सिन्हा की प्रेमिका प्रियंका सिन्हा रांची के कडरू स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में रहकर पूरा गैंग चला रही थी. उसने अपने गैंग में दो सगे भाइयों अंकित और विकास को भी जोड़ा था. प्रियंका ने रांची में अपने अलग-अलग गुर्गों के माध्यम से जमीन कारोबारियों की लिस्ट तैयार की थी. संबंधित लिस्ट के आधार पर वह खुद जमीन कारोबारी और बिल्डरों को कॉल करती थी. कॉल कर सभी से रंगदारी में पैसे या डेवलपमेंट वाले काम में हर प्रोजेक्ट पर एक फ्लैट की मांग करती थी. वह कहा करती थी एक पूरे फ्लैट की कीमत दो वरना गोली मार दी जााएगी. कई बिल्डरों ने सुजीत सिन्हा के नाम पर मांगे गए रंगदारी के पैसे डर से दे दिए थे. हालांकि एक बड़े कारोबारी से रंगदारी मांगने के बाद गैंग की गतिविधि पुलिस के सामने आ गई और प्रेमिका सहित चार लोग पकड़े गए.

इसे भी पढ़ें: चाईबासा में 10 किलो का केन बम बरामद, सीआरपीएफ ने सर्च अभियान किया तेज



सुजीत सिन्हा की संपत्ति होगी अटैच, जांच कर रही पुलिस
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि रांची में बड़े पैमाने पर सुजीत सिन्हा के प्रॉपर्टी की जानकारी मिल रही है, सारी संपत्ति अटैच किए जाने के लिए ईडी को पत्र लिखा जाएगा, उसकी प्रॉपर्टी की सूची तैयार की जा रही है, गहनता से उसका सत्यापन चल रहा है. सुजीत सिन्हा उम्रकैद की सजा काट रहा है. उसके गैंग पर भी झारखंड पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पिछले दो महीने में राज्य के अलग-अलग जिलों की पुलिस ने गैंग के अमन साव, बसंत गंझू सहित 16 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सुजीत सिन्हा गैंग को उस समय बड़ा झटका लगा जब रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी अमन साव को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि इसके बाद भी सुजीत सिन्हा लगातार रंगदारी मांग रहा है.



दर्जनों मामलों का आरोपी है सुजीत सिन्हा
सुजीत सिन्हा के खिलाफ आ‌र्म्स एक्ट, रंगदारी और हत्या सहित 51 केस दर्ज हैं. उसके गिरोह में दर्जनों अपराधी शामिल हैं. गिरोह के कुछ अपराधी वर्तमान में फरार हैं और कुछ सक्रिय हैं. इसके अलावा कुछ अपराधी जमानत पर हैं, जिसके जरिए सुजीत जेल के अंदर से ही गिरोह चला रहा है. हजारीबाग कोर्ट में मारे गए गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव के खास शूटरों में सुजीत सिन्हा की गिनती होती थी. सुजीत सिन्हा ने सुशील की मौत का बदला लेने के लिए भोला पांडेय गिरोह के सरगना विकास तिवारी की हत्या की साजिश भी रची थी. सुजीत सिन्हा ने ही अपराधी लवकुश शर्मा के जरिए इंजीनियर समरेंद्र प्रताप सिंह को मारने की साजिश रची थी. रांची पुलिस ने इस मामले में सुजीत को गिरफ्तार किया था. पलामू, रांची समेत अन्य जिलों में उसके खिलाफ दर्जनों आपराधिक कांड दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.