ETV Bharat / state

रांची में अभय सिंह पर गोलीबारी मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, कार्बाइन के साथ कई सामान बरामद - रांची में चार अपराधी गिरफ्तार

रांची में वन वृंदावन गार्डन के मालिक अभय सिंह पर गोली चलाने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से एक कार्बाइन, कई राउंड गोली, मोटरसाइकिल और घटना के समय उपयोग किया गया रेन कोट बरामद किया है.

4 accused arrested for shooting at Abhay Singh in Ranchi
हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 9:56 PM IST

रांची: वन वृंदावन गार्डन के मालिक अभय सिंह से 6 अगस्त को अज्ञात नंबर से कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा के नाम से दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई थी. इस संबंध में बरियातू थाना में केस दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई थी. 15 अगस्त को दिव्यांग चौक के पास स्थित आर्केड बिल्डिंग, जिसमें वन वृंदावन कंस्ट्रक्शन का कार्यालय है वहां दो अपराधियों ने मोटरसाइकिल से आकर अभय सिंह को जान मारने की नीयत से गोली चलाकर फरार हो गए था. इस मामले में पुलिस ने पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देते एसएसपी

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रांची के एसएसपी ने पुलिस अधीक्षक सिटी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया. पुलिस ने छापेमारी कर बरियातू थाना के चिरौंदी बस्ती में जाकर तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की है. पुलिस ने तीनों के पास से हथियार, गोली और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया है. इन आरोपियों की निशानदेही पर एक और अभियुक्त को गुमला जिला से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जमशेदपुर घाघीडीह कारा में बंद कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा और उसके अन्य सहयोगियों के कहने पर रंगदारी मांगी गई थी.

इसे भी पढे़ं:- चोरी के आरोप में एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मोबाइल और बैटरी बरामद

पुलिस ने गिरफ्तार चारों अपराधियों के पास से एक कार्बाइन, कई राउंड गोली, एक हेलमेट और मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना को अंजाम देने के समय में पहना हुआ रेन कोट भी बरामद किया है.

रांची: वन वृंदावन गार्डन के मालिक अभय सिंह से 6 अगस्त को अज्ञात नंबर से कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा के नाम से दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई थी. इस संबंध में बरियातू थाना में केस दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई थी. 15 अगस्त को दिव्यांग चौक के पास स्थित आर्केड बिल्डिंग, जिसमें वन वृंदावन कंस्ट्रक्शन का कार्यालय है वहां दो अपराधियों ने मोटरसाइकिल से आकर अभय सिंह को जान मारने की नीयत से गोली चलाकर फरार हो गए था. इस मामले में पुलिस ने पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देते एसएसपी

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रांची के एसएसपी ने पुलिस अधीक्षक सिटी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया. पुलिस ने छापेमारी कर बरियातू थाना के चिरौंदी बस्ती में जाकर तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की है. पुलिस ने तीनों के पास से हथियार, गोली और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया है. इन आरोपियों की निशानदेही पर एक और अभियुक्त को गुमला जिला से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जमशेदपुर घाघीडीह कारा में बंद कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा और उसके अन्य सहयोगियों के कहने पर रंगदारी मांगी गई थी.

इसे भी पढे़ं:- चोरी के आरोप में एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मोबाइल और बैटरी बरामद

पुलिस ने गिरफ्तार चारों अपराधियों के पास से एक कार्बाइन, कई राउंड गोली, एक हेलमेट और मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना को अंजाम देने के समय में पहना हुआ रेन कोट भी बरामद किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.