रांचीः राजधानी में जन वितरण प्रणाली के डीलर्स पर बड़ी कार्रवाई है है. जिसमें शहरी क्षेत्र के 11 जनवितरण प्रणाली दुकानदारों और ग्रामीण क्षेत्रों में 27 जनवितरण प्रणाली दुकानदारों को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया है. समय पर चीनी की राशि जमा नहीं करने की वजह से सभी पर जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई है. राशि जमा नहीं करने पर चीनी का उठाव नहीं हो सका. जिसकी वजह से अंत्योदय कार्डधारियों के बीच समय पर चीनी का वितरण नहीं किया जा सका. दरअसल, स्पेशल शिड्यूलिंग ऑफिसर और डिस्ट्रिक सप्लाई ऑफिसर की ओर से बार-बार दिए जा रहे निर्देश के बावजूद डीलरों ने चीनी की राशि एनईएफटी,आरटीजीएस, ऑनलाइन मोड के माध्यम से समय पर जमा नहीं की है.
ये भी पढ़ें: सीएम को मिली धमकी की हो रही जांच, खास निष्कर्ष पर पहुंचने के बाद दी जाएगी जानकारी: DGP
इसके बाद कार्रवाई करते हुए शहरी क्षेत्र के 11 और ग्रामीण क्षेत्र के 27 डीलरों को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही निर्धारित दर से कम राशि जमा किए जाने की वजह से 122 डीलरों से स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि इससे पहले भी कई पीडीएस दुकानदारों की ओर से अनियमितता की बातें सामने आई हैं. जिस पर कार्रवाई की जाती रही है. खासकर कोरोना काल में जिला प्रशासन पीडीएस दुकानदारों की ओर से अनियमितता को लेकर सख्त हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए कड़ी कार्रवाई की जा रही है. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद प्रशासन की ओर से ये कार्रवाई की गई है.