रांची: यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से रेलवे की तरफ से लगातार ट्रेनों के परिचालन को हरी झंडी दी जा रही है. लॉकडाउन के बाद रांची रेल मंडल से अब तक 36 ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है. इसमें 23 जोड़ी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें हैं और 13 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.
रांची रेल मंडल से सभी 36 जोड़ी ट्रेनें स्पेशल के तौर पर चलाई जा रही है. एक तरफ जहां ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों को राहत मिल रही है वहीं किराये के तौर पर उन्हें मोटी रकम देनी पड़ रही है. लॉकडाउन से पहले रांची रेल मंडल से 66 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन होता था. इसमें 48 जोड़ी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें और 18 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें थी. यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए आने वाले दिनों रेलवे कई और ट्रेनों का परिचालन शुरू कर सकता है.