किन्नौरः जिला प्रशासन किन्नौर की ओर से गुरूवार को जिला के विभिन्न स्थानों पर कार्यरत झारखंड के 35 प्रवासी मजदूरों को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस के माध्यम से कालका रेलवे स्टेशन भेजा गया. कालका से यह मजदूर झारखंड के लिए शुक्रवार को रेल द्वारा भेजे जाएंगे.
इसके लिए प्रदेश सरकार ने इंतजाम किया है. डीसी किन्नौर गोपाल चंद ने बताया कि जिला किन्नौर के विभिन्न हिस्सों में काम कर रहे झारखंड के कुछ कामगारों द्वारा जिला प्रशासन से अपने राज्य वापस जाने की अपील की गई थी. इस पर जिला प्रशासन ने यह मामला झारखंड प्रशासन के सामने उजागर किया और वहां से मंजूरी मिलने के बाद इन मजदूरों को पथ परिवहन निगम की बस से कालका रेलवे स्टेशन भेजा गया है.
गोपाल चंद ने बताया कि इन मजदूरों को यहां से भेजने से पहले इनकी चिकित्सकों द्वारा सघन चिकित्सा जांच और थर्मल स्कैनिंग की गई है और सभी को स्वस्थ पाने के बाद ही इन्हें परिवहन निगम की बस द्वारा भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- कोरोना पर CM जयराम नहीं हैं चिंतित, घोटाले का भी जल्द सामने आएगा सच: ठाकुर सिंह भरमौरी
वहीं, इस दौरान प्रवासी मजदूरों के चेहरों पर घर जाने की खुशी साफ देखी गई. प्रवासी मजदूरों ने घर जाने का इंतजाम किए जाने पर किन्नौर प्रशासन और प्रदेश सरकार का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते वे किन्नौर में फंस गए थे और इस दौरान उन्हें काम भी नहीं मिल रहा था, लेकिन अब घर जाने का मौका मिला है तो वे संतुष्ट हैं.