ETV Bharat / state

RU के 32 शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को मिला सेवानिवृत्ति का लाभ, प्रभारी कुलपति ने दी बधाई - रांची के RU में 32 शिक्षकों को सेवानिवृत्ति का लाभ मिला

रांची विश्वविद्यालय परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए एक समारोह का आयोजन कर 32 शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति का लाभ प्रदान किया गया है. मौके पर मौजूद प्रभारी कुलपति ने कहा कि रांची विश्वविद्यालय हमेशा ही अपने विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए संवेदनशील रहा है.

RU के 32 शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को मिला सेवानिवृत्ति का लाभ
RU के 32 शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को मिला सेवानिवृत्ति का लाभ
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 9:40 PM IST

रांची: रांची विश्वविद्यालय की ओर से 32 शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों को सेवानिवृत्त का लाभ प्रदान किया गया. प्रभारी कुलपति प्रोफेसर कामिनी कुमार की ओर से इन तमाम शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति का लाभ प्रदान किया गया. इस अवसर पर आरयू के कई पदाधिकारी मौजूद थे. मौके पर वित्त परामर्शी विमल मुखोपाध्याय, कुलसचिव डॉ अमर कुमार चौधरी, वित्त पदाधिकारी डॉक्टर के के वर्मा और आरयू के कई पदाधिकारी मौजूद थे.

32 शिक्षकों को मिला लाभ

इस दौरान प्रभारी कुलपति ने कहा कि 351 शिक्षक और कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति का लाभ तैयार कर लिया गया है. तमाम लोगों को एक-एक कर उनके खाते में सेवानिवृत्ति लाभ प्रदान कर दिया जाएगा. रांची विश्वविद्यालय परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए एक सादा समारोह का आयोजन कर 32 शिक्षक और शिक्षक कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति का लाभ प्रदान किया गया है. मौके पर प्रभारी कुलपति ने यह भी कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षक और कर्मचारी को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा. रांची विश्वविद्यालय हमेशा ही अपने विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए संवेदनशील रहा है.

ये भी देखें- राज्यसभा से पास हुआ होम्योपैथिक केंद्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक 2020

धीमी गति से हो रहा नामांकन

वहीं दूसरी ओर कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण नामांकन धीमी गति से हो रही है. इसे लेकर स्नातक और वोकेशनल कोर्स में एडमिशन के लिए 25 सितंबर तक आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है. वही सेकंड मेरिट लिस्ट 28 सितंबर को जारी होगी. सेकंड लिस्ट के तहत 6 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक नामांकन लिया जाएगा.

रांची: रांची विश्वविद्यालय की ओर से 32 शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों को सेवानिवृत्त का लाभ प्रदान किया गया. प्रभारी कुलपति प्रोफेसर कामिनी कुमार की ओर से इन तमाम शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति का लाभ प्रदान किया गया. इस अवसर पर आरयू के कई पदाधिकारी मौजूद थे. मौके पर वित्त परामर्शी विमल मुखोपाध्याय, कुलसचिव डॉ अमर कुमार चौधरी, वित्त पदाधिकारी डॉक्टर के के वर्मा और आरयू के कई पदाधिकारी मौजूद थे.

32 शिक्षकों को मिला लाभ

इस दौरान प्रभारी कुलपति ने कहा कि 351 शिक्षक और कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति का लाभ तैयार कर लिया गया है. तमाम लोगों को एक-एक कर उनके खाते में सेवानिवृत्ति लाभ प्रदान कर दिया जाएगा. रांची विश्वविद्यालय परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए एक सादा समारोह का आयोजन कर 32 शिक्षक और शिक्षक कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति का लाभ प्रदान किया गया है. मौके पर प्रभारी कुलपति ने यह भी कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षक और कर्मचारी को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा. रांची विश्वविद्यालय हमेशा ही अपने विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए संवेदनशील रहा है.

ये भी देखें- राज्यसभा से पास हुआ होम्योपैथिक केंद्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक 2020

धीमी गति से हो रहा नामांकन

वहीं दूसरी ओर कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण नामांकन धीमी गति से हो रही है. इसे लेकर स्नातक और वोकेशनल कोर्स में एडमिशन के लिए 25 सितंबर तक आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है. वही सेकंड मेरिट लिस्ट 28 सितंबर को जारी होगी. सेकंड लिस्ट के तहत 6 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक नामांकन लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.