रांची: राजधानी रांची से करीब 70 किलोमीटर दूर पश्चिम बंगाल बॉर्डर पर मूरी में स्थित हिंडाल्को प्लांट में हादसा हुआ है. ईटीवी भारत को मिली जानकारी के मुताबिक पाइप की रिपेयरिंग हो रही थी. इसी दौरान वॉल्व में लीकेज हो गया. इसकी चपेट में आने से तीन मजदूर घायल हो गए. हिंडाल्को प्रबंधन ने तीनों मजदूरों का इलाज रांची में डॉक्टर गिरिजा से कराया. मरीजों को पट्टी लगी है. लेकिन, सभी की स्थिति अब ठीक है.
यह भी पढ़ें: हिंडाल्को प्लांट में हादसा, 11 कर्मी जख्मी, प्रबंधन का दावा, सभी हैं सुरक्षित, आखिर क्या है सच, पढ़ें रिपोर्ट
10 अगस्त को भी हुआ था हादसा
बता दें कि 10 अगस्त को भी हिंडाल्को प्लांट में हाई प्रेशर टैंक का पाइप फटने से गैस लीकेज होने लगा था. इसकी चपेट में आने से 2 सुपरवाइजर और 9 मजदूर जख्मी हो गए थे. सभी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, प्राथमिक इलाज के बाद सभी को शाम तक छुट्टी मिल गई थी.
2019 में बह गया था रेड मड
9 अप्रैल 2019 को इसी प्लांट में रेड मड बह गया था. दरअसल, एक ही जगह पर क्षमता से ज्यादा रेड मड को रखा जा रहा था जो बहकर आसपास के खेतों में चला गया था. खेत को नुकसान होने पर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था. इसके बाद प्रबंधन की तरफ से किसानों को मुआवजा दिया गया था.