रांचीः कमर्शियल संबंधित मामले से लोगों को जल्द निजात दिलाने के उद्देश्य से झारखंड में 3 कमर्शियल न्यायालय बनाए गए हैं. जिनमें कमर्शियल संबंधित मामलों को अब न्यायालय के जटिल प्रक्रिया से गुजरना नहीं पड़ेगा. यह न्यायालय रांची, धनबाद और जमशेदपुर खोले गए हैं. इसी उद्देश्य से आज कमर्शियल कोर्ट मेटल्स को लेकर प्री लिटिगेशन प्रोविजन किया गया.
कार्यक्रम में मौजूद कमर्शियल कोर्ट के न्यायाधीश राजीव आनंद ने जानकारी देते हुए कहा कि यह कोर्ट रांची धनबाद और जमशेदपुर में बनाए गए हैं. कमर्शियल कोर्ट में सेक्शन 12A के मुताबिक हर किसको कमर्शियल कोर्ट में फाइल करने से पहले फ्री इंस्ट्यूशन मेडिएशन का प्रावधान है. जिसके तहत जो भी पार्टी न्यायालय में केस फाइल करना चाहती है, वह पहले संबंधित जिले के डीएलएसए में जाएगी. वहां आवेदन देना होगा और आवेदन के साथ 1000 रुपए की फीस देनी होगी. जिसके खिलाफ केस किया जा रहा उस पर डीएलएसए नोटिस जारी करेगी. वहीं, विपक्षी के आने के बाद ही मेडिएशन के मामले से केस का निपटारा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-शराबी पति से तंग आकर महिला ने लिखा डीसी को पत्र, 'मुझे अपने पति की हत्या की दी जाए इजाजत'
वहीं, डीएलएसए सचिव अभिषेक कुमार ने कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों को कानून के जटिल प्रक्रिया से गुजरे बिना न्याय मिल सके इसके लिए यह न्यायालय बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि कई मामले ऐसे हैं जो बैंक सेटलमेंट संबंधित हैं, जिसका निपटारा हो गया है. वहीं, 19 साल पुराने टाइटल सूट के मामले को भी खत्म कर दिया गया है.