ETV Bharat / state

जेईई मेन 2022 में आकांक्षा कोचिंग सेंटर के विद्यार्थियों का उम्दा प्रदर्शन, 29 छात्र सफल - Ranchi News

जेईई मेन परीक्षा का परिणाम आ गया है. झारखंड सरकार की ओर से संचालित आकांक्षा कोचिंग सेंटर के 29 छात्रों ने इस में सफालता हासिल की है.

29 students of Akanksha Coaching Center successful in JEE Main exam
29 students of Akanksha Coaching Center successful in JEE Main exam
author img

By

Published : Jul 11, 2022, 7:20 PM IST

रांची: एनटीए (NTA) की ओर से जेईई मेन परीक्षा के नतीजे (JEE Main Result 2022 Declared) घोषित कर दिए गए हैं. जो भी छात्र परीक्षा में मौजूद थे वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस परीक्षा में झारखंड सरकार द्वारा संचालित राज्य स्तरीय आकांक्षा कोचिंग सेंटर के विद्यार्थियों का प्रदर्शन भी बेहतर रहा. यहां के 29 विद्यार्थियों ने बेहतर स्कोर के साथ सफलता हासिल की है.


एनटीए (NTA) रिजल्ट का लिंक jeemain.nta.nic.in पर एक्टिव है. छात्रों को अपना परिणाम (JEE Main Result 2022) देखने के लिए अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. जो भी छात्र ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम में शामिल थे वे एनटीए द्वारा जारी वेबसाइट की लिस्ट की मदद से अपना रिजल्ट देख सकते है. इस परीक्षा के लिए कुल 8,72,432 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था और 7,69,589 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे. यह परीक्षा 407 शहरों (17 देश से बाहर) के 588 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. जेईई मेन रिजल्ट के आधार पर देश भर की एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों (सीएफटीआई) के साथ सेंट्रल यूनिवर्सिटी और राज्य सरकारों के मान्यता प्राप्त अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम बीई व बीटेक में एडमिशन होता है. जेईई मेन सेशन 2 का आयोजन 21 जुलाई से 30 जुलाई 2022 तक किया जाएगा.


जेईई मेन जून 2022 इस परीक्षा में झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा निशुल्क संचालित राज्य स्तरीय आकांक्षा सेंटर के विद्यार्थियों का प्रदर्शन भी बेहतर रहा है. 29 छात्र छात्राओं ने बेहतर परसेंटाइल से सफलता हासिल की है. बताते चलें कि यह विद्यार्थी कोरोना की भीषण महामारी के बीच ऑनलाइन क्लास करते हुए सफल हुए हैं. स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा आकांक्षा कोचिंग सेंटर की शुरुआत वित्तीय वर्ष 2016-17 से की गई थी. इस योजना के तहत सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर गरीब और मेधावी बच्चों को मेडिकल के साथ-साथ इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है. वहीं इंटर विज्ञान की पढ़ाई भी निशुल्क कराई जाती है. आकांक्षा योजना में जैक बोर्ड से पास करने वाले विद्यार्थियों का चयन किया जाता है. यहां कुशल शिक्षकों के मार्गदर्शन में निशुल्क आवासीय सुविधा के साथ छात्र छात्राओं को प्रशिक्षित किया जाता है.

रांची: एनटीए (NTA) की ओर से जेईई मेन परीक्षा के नतीजे (JEE Main Result 2022 Declared) घोषित कर दिए गए हैं. जो भी छात्र परीक्षा में मौजूद थे वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस परीक्षा में झारखंड सरकार द्वारा संचालित राज्य स्तरीय आकांक्षा कोचिंग सेंटर के विद्यार्थियों का प्रदर्शन भी बेहतर रहा. यहां के 29 विद्यार्थियों ने बेहतर स्कोर के साथ सफलता हासिल की है.


एनटीए (NTA) रिजल्ट का लिंक jeemain.nta.nic.in पर एक्टिव है. छात्रों को अपना परिणाम (JEE Main Result 2022) देखने के लिए अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. जो भी छात्र ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम में शामिल थे वे एनटीए द्वारा जारी वेबसाइट की लिस्ट की मदद से अपना रिजल्ट देख सकते है. इस परीक्षा के लिए कुल 8,72,432 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था और 7,69,589 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे. यह परीक्षा 407 शहरों (17 देश से बाहर) के 588 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. जेईई मेन रिजल्ट के आधार पर देश भर की एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों (सीएफटीआई) के साथ सेंट्रल यूनिवर्सिटी और राज्य सरकारों के मान्यता प्राप्त अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम बीई व बीटेक में एडमिशन होता है. जेईई मेन सेशन 2 का आयोजन 21 जुलाई से 30 जुलाई 2022 तक किया जाएगा.


जेईई मेन जून 2022 इस परीक्षा में झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा निशुल्क संचालित राज्य स्तरीय आकांक्षा सेंटर के विद्यार्थियों का प्रदर्शन भी बेहतर रहा है. 29 छात्र छात्राओं ने बेहतर परसेंटाइल से सफलता हासिल की है. बताते चलें कि यह विद्यार्थी कोरोना की भीषण महामारी के बीच ऑनलाइन क्लास करते हुए सफल हुए हैं. स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा आकांक्षा कोचिंग सेंटर की शुरुआत वित्तीय वर्ष 2016-17 से की गई थी. इस योजना के तहत सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर गरीब और मेधावी बच्चों को मेडिकल के साथ-साथ इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है. वहीं इंटर विज्ञान की पढ़ाई भी निशुल्क कराई जाती है. आकांक्षा योजना में जैक बोर्ड से पास करने वाले विद्यार्थियों का चयन किया जाता है. यहां कुशल शिक्षकों के मार्गदर्शन में निशुल्क आवासीय सुविधा के साथ छात्र छात्राओं को प्रशिक्षित किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.