रांची: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट को लेकर नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से 6 मार्च तक 255 आवेदन आ चुके हैं. सबसे अधिक आवेदन बॉटनी डिपार्टमेंट से पीएचडी के लिए आए हैं. इसमें 38 विद्यार्थियों ने पीएचडी के लिए आवेदन दिया है. जबकि फिलॉसफी और उर्दू के लिए मात्र एक-एक आवेदन आया है. वहीं इंग्लिश विषय से पीएचडी के लिए 28 और जूलॉजी के लिए 28 लोगों ने आवेदन किया है.
ये भी पढ़ें-वैक्सीनेशनः राज्यपाल द्रौपदी ने ली कोरोना वैक्सीन, सदर अस्पताल में लगवाया टीका
दरअसल, डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में पीएचडी के लिए रिक्ति है. इसके लिए विश्वविद्यालय ने आवेदन मंगाए थे, जिसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 6 मार्च तक थी. इस एंट्रेस टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया गया है. जनरल कैटेगरी के विद्यार्थियों के लिए 4000 रुपये परीक्षा शुल्क और एसटी एससी कैटेगरी के विद्यार्थियों के लिए 3000 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया था. फिलहाल परीक्षा तिथि निर्धारित नहीं की गई है. लेकिन परीक्षा तिथि जारी होने से पूर्व 10 दिन पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा.
ये है अर्हता
परीक्षा में शामिल होने के लिए जनरल कैटेगरी के विद्यार्थियों को 55 फीसद अंक और एसटी/एससी कैटेगरी के विद्यार्थियों का परास्नातक में 50 फीसद अंक रहना जरूरी है. पीएचडी कोर्स के लिए एंथ्रोपोलॉजी में 11 , अंग्रेजी विषय में 5 , भूगोल में दो, हिंदी में दो, पोलिटिकल साइंस में 4, साइकोलाजी में 4, संस्कृत में 8, पीआरएल में 5, बॉटनी में 24, केमिस्ट्री में 6, मैथमेटिक्स में 4, फिजिक्स में 6, जूलॉजी में 8, उर्दू में 5, हिस्ट्री में 4 और सेल्फ फाइनेंसिंग वोकेशनल कोर्स के एमसीए में 3 और एनवायरमेंटल साइंस में 3 सीट हैं.