रांची: नगर निगम परिषद की बैठक गुरुवार को नगर निगम सभागार में की गई, जिसमें वित्तीय वर्ष 2021- 22 के लिए प्रस्तावित बजट को पारित किया गया. परिषद की बैठक में 2439 करोड़ का बजट पारित किया गया. हालांकि इस दौरान 12 एजेंडे पर भी चर्चा की गई, जिसमें कुछ एजेंडो पर मेयर ने आपत्ति जताई, जिसको लेकर मेयर और पार्षदों के बीच विरोधाभास दिखा. इस दौरान हंगामा भी हुआ और आखिरकार मेयर ने परिषद की बैठक को स्थगित कर दिया.
इसे भी पढे़ं: रांची: झारखंड नगरपालिका अधिनियम के विरुद्ध लाए गए प्रस्ताव को पारित करने के लिए पार्षदों ने बनाया दबाव: मेयर
रांची नगर निगम परिषद की बैठक में 12 एजेंडे पर चर्चा होनी थी, जिसमें से कुछ एजेंडो को लेकर मेयर आशा लकड़ा ने नगर आयुक्त के व्यवहार पर सवाल उठाया था. ऐसे में बैठक के दौरान सभी पार्षदों ने 12 एजेंडे को पास कर दिया. हालांकि इसके बाद मेयर ने परिषद की बैठक को स्थगित कर दिया, जिसके बाद पार्षद भड़क गए और मेयर पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने नगर आयुक्त से मांग की है कि 12 एजेंडा पास होने के बाद मेयर ने बैठक को स्थगित किया है, ऐसे में एजेंडे को पास माना जाए. हालांकि नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने कहा है कि मेयर ने 2 दिनों के लिए इस बैठक को स्थगित किया है. ऐसे में परिषद की बैठक की रिकॉर्डिंग को देखकर आगे के निर्णय लिए जाएंगे.
2439 करोड़ का बजट पारित
वहीं मेयर आशा लकड़ा ने बताया कि 2439 करोड़ का बजट पारित किया गया है, जिसमें निगम के अपने आय के स्तर से 255.68 करोड़, सरकार मद से प्राप्त 1571.56 करोड़, इसके विरुद्ध जो व्यय अपने स्रोत से 187.56 करोड़ का हुआ है. उन्होंने बताया कि सरकार के आवंटन के विरुद्ध 1543.45 करोड़ व्यय हुआ है, वहीं सरकार से अग्निशमन के लिए 10 करोड़, स्वास्थ्य सेवा के लिए 25 करोड़ और शिक्षा का क्षेत्र के लिए 5 करोड़ की मांग की गई है.