रांची: रांची सहित झारखंड के सात शहरों में 24 घंटे जलापूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नगर विकास एवं आवास विभाग ने राज्य स्तरीय टास्क फोर्स गठित की है. इस राज्य स्तरीय टास्क फोर्स की पहली बैठक शुक्रवार को झारखंड मंत्रालय में हुई. बैठक में रांची, धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग, चास, देवघर और आदित्यपुर में जलापूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर कार्य योजना बनाई गई. अमृत मिशन- 2 के तहत झारखंड के इन शहरों में झारखंड सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग जलापूर्ति योजना को मूर्त रूप देगी.
शहरों में नए पानी कनेक्शन के साथ पुराने को भी दुरुस्त किया जाएगाः राज सरकार के द्वारा गठित टास्क फोर्स यह सुनिश्चित करेगी कि इन शहरों में नए कनेक्शन के साथ-साथ पुराने कनेक्शन को भी किस तरह से दुरुस्त किया जाए. इसके अलावा आम लोगों को मिलने वाला पेयजल की शुद्धता का भी खास प्रबंध किए जाएंगे, ताकि कोई भी व्यक्ति सीधे नल से जल लेकर पी सके. इन सभी सात शहरों में जल आपूर्ति को लेकर पर्याप्त जल स्रोत सुनिश्चित करने के साथ-साथ तीव्र गति के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया है.
21-22 फरवरी को नागपुर में होगा रीजनल कॉफ्रेंसः भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देश पर देश के सभी शहरों में 24x7 जल आपूर्ति को लेकर निर्णय लिया गया है. इसके तहत सभी राज्यों में टास्क फोर्स गठित की गई है. 21 और 22 फरवरी को इस संबंध में महाराष्ट्र के नागपुर में रीजनल कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी. जिसमें झारखंड सरकार के द्वारा एक्शन प्लान प्रस्तुत किया जाएगा.
टास्क फोर्स की बैठक में बनायी गई कार्य योजनाः पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के जरिए झारखंड सरकार अपने सात शहर खासकर रांची, धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग, चास, देवघर और आदित्यपुर को लेकर बनाई गई कार्य योजना से अवगत कराएगी. झारखंड मंत्रालय में हुई इस बैठक में राज्य स्तर की तरह अमृत शहरों में भी टास्क फोर्स बनाने का निर्णय लिया गया. यह टास्क फोर्स झारखंड के सभी सातों शहर में निकाय स्तर पर होगा, जो जलापूर्ति योजना को तीव्र गति से कराने की दिशा में भूमिका निभाएगा. राजेश्वरी विकास अभिकरण के निदेशक अमित कुमार के नेतृत्व में हुई टास्क फोर्स की पहली बैठक में सूडा की ओर से डिप्टी डायरेक्टर कृष्ण कुमार, टास्क फोर्स के अध्यक्ष और जुडको के प्रोजेक्ट डायरेक्टर टेक्निकल गोपाल के अलावे टीम के सभी सदस्य मौजूद रहे.