ETV Bharat / state

आकांक्षा-40 के विद्यार्थियों का JEE मेंस परीक्षा में परचम, 23 छात्रों का एडवांस परीक्षा के लिए चयन - सरकार की ओर से संचालित आकांक्षा-40 कोचिंग सेंटर

रांची में सरकार की ओर से संचालित आकांक्षा-40 कोचिंग सेंटर से जेईई मेंस परीक्षा में 23 छात्रों ने सफलता हासिल की है. आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए यह कोचिंग सेंटर संचालित हो रही है.

twenty three students of akanksha forty successful in jee mains exam , आकांक्षा-40 के विद्यार्थियों का JEE मेंस परीक्षा में परचम
चयनित छात्र
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 9:05 PM IST

रांचीः झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से निशुल्क राज्य स्तरीय आकांक्षा 40 कोचिंग सेंटर संचालित होती है. यह कोचिंग सेंटर हमेशा ही विद्यार्थियों की बेहतरी के लिए तत्पर रहता है और यहां गुणवत्ता युक्त पढ़ाई होती है. शिक्षकों की कड़ी मेहनत के कारण यहां के विद्यार्थी राज्य का नाम हमेशा ही रोशन करते रहे हैं. एक बार फिर बरियातू स्थित आकांक्षा 40 केंद्र से 23 छात्रों ने जेईई मेंस परीक्षा 2020 में सफलता हासिल की है.

twenty three students of akanksha forty successful in jee mains exam , आकांक्षा-40 के विद्यार्थियों का JEE मेंस परीक्षा में परचम
चयनित छात्रों की सूची

शिक्षकों ने दी शुभकामनाएं

27 सितंबर को होने वाली जेईई एडवांस की परीक्षा के लिए यह परीक्षार्थी चयनित हुए हैं. इन 23 छात्रों में से 17 छात्र 2018 -20 बैच के और 6 छात्र 2017 -19 बैच के हैं. जो राज्य स्तरीय आकांक्षा के शिक्षकों के मार्गदर्शन में परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. राज्य सरकार की ओर से संचालित योजना के अंतर्गत जेईई मेंस परीक्षा में छात्रों के चयन से अधिकारियों और शिक्षकों के बीच खुशी का माहौल है. इस अवसर पर आकांक्षा योजना के नोडल पदाधिकारी अरविंद विजय बिलुंग, समन्वयक वीके सिंह शिक्षकों और कर्मचारियों ने छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य की कामना भी की है.

twenty three students of akanksha forty successful in jee mains exam , आकांक्षा-40 के विद्यार्थियों का JEE मेंस परीक्षा में परचम
चयनित छात्र

और पढ़ें- महाराष्ट्र सीएम को धमकी देने वाला शातिर शख्स गिरफ्तार, साहिबगंज पुलिस ने दी जानकारी

मिलती है आवासीय सुविधा

स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग झारखंड सरकार की ओर से शुरुआत की गई इस योजना के तहत सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई करने वाले गरीब और मेधावी बच्चों को मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी के साथ इंटर विज्ञान की पढ़ाई निशुल्क कराई जाती है. आकांक्षा योजना में सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं का चयन किया जाता है और कुशल शिक्षकों के मार्गदर्शन में निशुल्क आवासीय सुविधा के साथ छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित भी किया जाता है.

twenty three students of akanksha forty successful in jee mains exam , आकांक्षा-40 के विद्यार्थियों का JEE मेंस परीक्षा में परचम
चयनित छात्र

रांचीः झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से निशुल्क राज्य स्तरीय आकांक्षा 40 कोचिंग सेंटर संचालित होती है. यह कोचिंग सेंटर हमेशा ही विद्यार्थियों की बेहतरी के लिए तत्पर रहता है और यहां गुणवत्ता युक्त पढ़ाई होती है. शिक्षकों की कड़ी मेहनत के कारण यहां के विद्यार्थी राज्य का नाम हमेशा ही रोशन करते रहे हैं. एक बार फिर बरियातू स्थित आकांक्षा 40 केंद्र से 23 छात्रों ने जेईई मेंस परीक्षा 2020 में सफलता हासिल की है.

twenty three students of akanksha forty successful in jee mains exam , आकांक्षा-40 के विद्यार्थियों का JEE मेंस परीक्षा में परचम
चयनित छात्रों की सूची

शिक्षकों ने दी शुभकामनाएं

27 सितंबर को होने वाली जेईई एडवांस की परीक्षा के लिए यह परीक्षार्थी चयनित हुए हैं. इन 23 छात्रों में से 17 छात्र 2018 -20 बैच के और 6 छात्र 2017 -19 बैच के हैं. जो राज्य स्तरीय आकांक्षा के शिक्षकों के मार्गदर्शन में परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. राज्य सरकार की ओर से संचालित योजना के अंतर्गत जेईई मेंस परीक्षा में छात्रों के चयन से अधिकारियों और शिक्षकों के बीच खुशी का माहौल है. इस अवसर पर आकांक्षा योजना के नोडल पदाधिकारी अरविंद विजय बिलुंग, समन्वयक वीके सिंह शिक्षकों और कर्मचारियों ने छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य की कामना भी की है.

twenty three students of akanksha forty successful in jee mains exam , आकांक्षा-40 के विद्यार्थियों का JEE मेंस परीक्षा में परचम
चयनित छात्र

और पढ़ें- महाराष्ट्र सीएम को धमकी देने वाला शातिर शख्स गिरफ्तार, साहिबगंज पुलिस ने दी जानकारी

मिलती है आवासीय सुविधा

स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग झारखंड सरकार की ओर से शुरुआत की गई इस योजना के तहत सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई करने वाले गरीब और मेधावी बच्चों को मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी के साथ इंटर विज्ञान की पढ़ाई निशुल्क कराई जाती है. आकांक्षा योजना में सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं का चयन किया जाता है और कुशल शिक्षकों के मार्गदर्शन में निशुल्क आवासीय सुविधा के साथ छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित भी किया जाता है.

twenty three students of akanksha forty successful in jee mains exam , आकांक्षा-40 के विद्यार्थियों का JEE मेंस परीक्षा में परचम
चयनित छात्र

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.