ETV Bharat / state

झारखंड में 90 प्रतिशत से ज्यादा हुआ कोरोना रिकवरी रेट, गुरवार को  मिले 2056 नए मरीज - झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या

झारखंड में कोरोना महामारी लगातार रौद्र रूप दिखा रही है. सूबे में रोज नए मरीज मिल रहे हैं. गुरुवार को भी राज्य में 2056 नए कोरोना संक्रमित पाए गए. राज्य में कोरोना के 26,511 एक्टिव केस हैं. वहीं कोरोना को मात देने वालों की संख्या 02 लाख 93 हजार 659 हो गई है.

कोरोना संक्रमित
कोरोना संक्रमित
author img

By

Published : May 21, 2021, 12:45 AM IST

Updated : May 21, 2021, 7:31 AM IST

रांचीः झारखंड में गुरुवार को हुई 48 हजार 448 सैम्पल की जांच में 2056 सैम्पल में कोरोना का संक्रमण मिला है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 03 लाख 24 हजार 884 हो गयी है.

आज 4,326 कोरोना संक्रमितों के ठीक होने के साथ ही कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या बढ़कर 02 लाख 93 हजार 659 हो गई है. अभी भी राज्य में कोरोना के 26,511 एक्टिव केस हैं.

20 मई को इन जिलों में हुई मौत

राज्य में कोरोना से 24 में से 20 जिलों में मौत हुई. जबकि दुमका, लातेहार, पाकुड़ और सिमडेगा ऐसे 04 जिले रहे जहां गुरुवार को कोरोना से कोई मौत नहीं हुई.

सबसे ज्यादा 14 लोगों की मौत रांची में हुई वहीं बोकारो में 09, पूर्वी सिंहभूम में 08, खूंटी में 04, धनबाद, गुमला, हजारीबाग, जामताड़ा में 02-02 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी. जबकि चतरा, देवघर, कोडरमा, पलामू, रामगढ़, साहिबगंज, सरायकेला और पश्चिमी सिंहभूम में 01-01 मौत हुई.

इन पांच जिलों में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित

राज्य में 20 मई को सबसे ज्यादा 275 संक्रमित रांची में मिले वहीं पूर्वी सिंहभूम में 182, हजारीबाग में 175, बोकारो में 177, धनबाद में 193 और पलामू में 130 नए कोरोना संक्रामित मिले.

इन जिलों में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज हुए ठीक

सबसे ज्यादा 796 संक्रमित रांची में कोरोना मुक्त हुए तो बोकारो में 105, पूर्वी सिंहभूम में 600, हजारीबाग में 281 और हजारीबाग में 258 ,पलामू में 275 संक्रमित ठीक हुए.

राज्य में 90% से ऊपर हुआ रिकवरी रेट

राज्य में रिकवरी रेट जहां 90.38 % हो गया है वहीं 7डेज ग्रोथ रेट कम होकर 0.67% रह गया है. वहीं 7डेज डबलिंग डे काफी दिनों बाद बढ़कर 103.63 दिन का हो गया है. गुरुवार को राज्य में 48 हजार 259 लोगों ने पहला डोज लिया. वहीं महज 1,954 लोगों ने सेकंड डोज लिया.

रांचीः झारखंड में गुरुवार को हुई 48 हजार 448 सैम्पल की जांच में 2056 सैम्पल में कोरोना का संक्रमण मिला है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 03 लाख 24 हजार 884 हो गयी है.

आज 4,326 कोरोना संक्रमितों के ठीक होने के साथ ही कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या बढ़कर 02 लाख 93 हजार 659 हो गई है. अभी भी राज्य में कोरोना के 26,511 एक्टिव केस हैं.

20 मई को इन जिलों में हुई मौत

राज्य में कोरोना से 24 में से 20 जिलों में मौत हुई. जबकि दुमका, लातेहार, पाकुड़ और सिमडेगा ऐसे 04 जिले रहे जहां गुरुवार को कोरोना से कोई मौत नहीं हुई.

सबसे ज्यादा 14 लोगों की मौत रांची में हुई वहीं बोकारो में 09, पूर्वी सिंहभूम में 08, खूंटी में 04, धनबाद, गुमला, हजारीबाग, जामताड़ा में 02-02 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी. जबकि चतरा, देवघर, कोडरमा, पलामू, रामगढ़, साहिबगंज, सरायकेला और पश्चिमी सिंहभूम में 01-01 मौत हुई.

इन पांच जिलों में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित

राज्य में 20 मई को सबसे ज्यादा 275 संक्रमित रांची में मिले वहीं पूर्वी सिंहभूम में 182, हजारीबाग में 175, बोकारो में 177, धनबाद में 193 और पलामू में 130 नए कोरोना संक्रामित मिले.

इन जिलों में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज हुए ठीक

सबसे ज्यादा 796 संक्रमित रांची में कोरोना मुक्त हुए तो बोकारो में 105, पूर्वी सिंहभूम में 600, हजारीबाग में 281 और हजारीबाग में 258 ,पलामू में 275 संक्रमित ठीक हुए.

राज्य में 90% से ऊपर हुआ रिकवरी रेट

राज्य में रिकवरी रेट जहां 90.38 % हो गया है वहीं 7डेज ग्रोथ रेट कम होकर 0.67% रह गया है. वहीं 7डेज डबलिंग डे काफी दिनों बाद बढ़कर 103.63 दिन का हो गया है. गुरुवार को राज्य में 48 हजार 259 लोगों ने पहला डोज लिया. वहीं महज 1,954 लोगों ने सेकंड डोज लिया.

Last Updated : May 21, 2021, 7:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.