ETV Bharat / state

झारखंड को मिल सकती है एक और स्टेडियम की सौगात, बोकारो में 20 एकड़ जमीन चिन्हित - बोकारो

झारखंड को जल्द ही एक और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की सौगात मिल सकती है. केंद्रीय इस्पात मंत्रालय ने बोकारो स्टील प्लांट को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए 20 करोड़ रुपये के आवंटन की मंजूरी दी है. साथ ही 20 एकड़ जमीन विस्थापित कॉलेज बालीडीह के पास चिन्हित की गई है.

new stadium in Jharkhand
स्टेडियम की सौगात
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 3:10 AM IST

रांची: झारखंड को जल्द ही एक और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की सौगात मिल सकती है. केंद्रीय इस्पात मंत्रालय ने बोकारो स्टील प्लांट को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए 20 करोड़ रुपये के आवंटन की मंजूरी दी है. इस स्टेडियम का निर्माण झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से कराया जाएगा. नया क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए 20 एकड़ जमीन विस्थापित कॉलेज बालीडीह के पास चिन्हित की गई है.

ये भी पढ़ें-भारतीय खेल प्राधिकरण हजारीबाग केंद्र को मिला 20 लाख रुपये, बस की व्यवस्था भी कराने का वादा


जेएससीए की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) को जमीन के संबंध में जानकारी केंद्रीय इस्पात मंत्रालय और सेल बोर्ड की ओर से दी गई है. इसके तहत क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए 20 एकड़ जमीन विस्थापित कॉलेज बालीडीह के पास चिन्हित की गई है. हालांकि इस योजना को वर्ष 2020 में ही पूरा कर लिया जाना था . लेकिन कोरोना महामारी के कारण सही तरीके से इस योजना को लेकर तैयारी नहीं हो सकी थी. बोकारो के विधायक बिरंचि नारायण की ओर से अनुरोध किए जाने के बाद अब जाकर सेल की ओर से 20 एकड़ जमीन इसके लिए दी जा रही है. अगर सब कुछ सही रहा और इस योजना को धरातल पर उतार लिया गया तो बहुत जल्द ही झारखंड में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की संख्या 3 हो जाएगी. झारखंड के रांची, जमशेदपुर के बाद बोकारो में भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित करने का रास्ता साफ हो जाएगा. झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से इसे लेकर फिलहाल चर्चा तेज है. निर्माण कार्य कब शुरू होगा. इस पर फैसला नहीं हो सका है. वहीं सेल बोर्ड को भी कई औपचारिकताएं पूरी करनी हैं.

रांची: झारखंड को जल्द ही एक और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की सौगात मिल सकती है. केंद्रीय इस्पात मंत्रालय ने बोकारो स्टील प्लांट को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए 20 करोड़ रुपये के आवंटन की मंजूरी दी है. इस स्टेडियम का निर्माण झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से कराया जाएगा. नया क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए 20 एकड़ जमीन विस्थापित कॉलेज बालीडीह के पास चिन्हित की गई है.

ये भी पढ़ें-भारतीय खेल प्राधिकरण हजारीबाग केंद्र को मिला 20 लाख रुपये, बस की व्यवस्था भी कराने का वादा


जेएससीए की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) को जमीन के संबंध में जानकारी केंद्रीय इस्पात मंत्रालय और सेल बोर्ड की ओर से दी गई है. इसके तहत क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए 20 एकड़ जमीन विस्थापित कॉलेज बालीडीह के पास चिन्हित की गई है. हालांकि इस योजना को वर्ष 2020 में ही पूरा कर लिया जाना था . लेकिन कोरोना महामारी के कारण सही तरीके से इस योजना को लेकर तैयारी नहीं हो सकी थी. बोकारो के विधायक बिरंचि नारायण की ओर से अनुरोध किए जाने के बाद अब जाकर सेल की ओर से 20 एकड़ जमीन इसके लिए दी जा रही है. अगर सब कुछ सही रहा और इस योजना को धरातल पर उतार लिया गया तो बहुत जल्द ही झारखंड में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की संख्या 3 हो जाएगी. झारखंड के रांची, जमशेदपुर के बाद बोकारो में भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित करने का रास्ता साफ हो जाएगा. झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से इसे लेकर फिलहाल चर्चा तेज है. निर्माण कार्य कब शुरू होगा. इस पर फैसला नहीं हो सका है. वहीं सेल बोर्ड को भी कई औपचारिकताएं पूरी करनी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.