रांचीः राजधानी के नामकुम थाना क्षेत्र में टाटा जाने वाले मार्ग पर हुए दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन बुरी तरह घायल हैं. घायलों को रिम्स में भर्ती कराया गया है. सभी शादी समारोह से लौट रहे थे.
मिली जानकारी के अनुसार शादी समारोह से लौटते वक्त टाटा-रांची मार्ग पर यह हादसा हुआ है. हादसे की जानकारी मिलते ही नामकुम पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर घायलों को बचाने में लग गए. नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि रांची-टाटा हाइवे पर एक ट्रक खड़ा था. जिसे कार चालक ने पीछे से बेहद तेज गति से ठोकर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का आधा हिस्सा ट्रक के अंदर घुस गया. पुलिस ने घायलों को रिम्स भेजा है. कार सवार सभी जमशेदपुर के रहने वाले बताये जा रहे हैं. कार राजेश कुमार के नाम से है.