रांची: जिले के चान्हो थाना क्षेत्र से दो अलग-अलग मौत की घटनाएं सामने आई है. पहली घटना बेतलंगी गांव की है, जहां सानिया प्रवीण नाम की एक 22 वर्षीय नव विवाहिता ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वहीं, दूसरी घटना हुटार गांव की है, जहां एक महेंद्र गोप नाम के 46 वर्षीय व्यक्ति ने किटनाशक खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से दोनों ही परिवार में मातम का माहौल है.
मिली जानकारी के अनुसार, सानिया परवीन रांची के आजाद नगर की रहने वाली थी और उसका विवाह इसी साल अक्टूबर में चान्हो थाना क्षेत्र के बेतलंगी निवासी परवेज अंसारी के साथ हुआ था. शादी के महज एक महीने बाद ही उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद सानिया के माता-पिता को मामले की सूचना दी गई. सूचना पाकर उसके माता-पिता सानिया के ससुराल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने इस घटना को आत्महत्या बताया.
ये भी पढ़ें-छठी कक्षा के अजय ने बनाई प्रधानमंत्री की तस्वीर, पीएम बोले- थैक्यू
इधर, हुटार गांव निवासी किसान महेंद्र गोप ने फसल में किटनाशक दवा झिड़कने के दौरान खुद कीटनाशक दवा पी ली, जिससे उसकी स्थिति गंभीर होने लगी. उसके गंभार स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स में इलाज के बाद उसकी मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.